गोविंदा का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी ज्यादातर मूवीज को दर्शकों ने पसंद किया। 90 के दशक में उनकी फिल्मों की दीवानगी लोगों के बीच खूब देखने को मिली। खासकर लोग उनके जबरदस्त डांस और कॉमिक टाइमिंग पर बेशुमार प्यार लुटाते आए हैं। आज उनके एक ऐसे हिट गाने की बात कर रहे हैं, जो 27 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इस हार्ट ब्रोकन सॉन्ग ने हर किसी के दिलों में खास जगह बना ली। दिल टूटे आशिकों का तो यह पसंदीदा गाना बन गया।

हिंदी म्यूजिक लवर्स आज भी इस गाने को बार-बार सुनना पसंद करते हैं, जिसमं गोविंदा की एक्टिंग आपको इमोशनल करने का काम करेगी। चलिए फिर इस गाने के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है।

गोविंदा की चर्चित फिल्मों की लिस्ट में साल 1997 की ‘नसीब’ भी है। इसमें उनके साथ ममता कुलकर्णी ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। वहीं, मूवी में राहुल रॉय को भी देखा गया। इस मूवी के ज्यादातर गाने सुपरहिट रहे थे। यहां बाद इस फिल्म के एक दर्द भरे गाने की बात कर रहे हैं, जिसे सुनने के बाद दिल टूटने के दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘इनकी क्लास तो घर के बाहर…’ सीजन 19 खत्म होने के बाद इस कंटेस्टेंट को अपने तरीके से समझाएंगे सलमान खान?

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर गोविंदा की फिल्म नसीब का गाना ‘शिकवा नहीं किसी से’ दिल टूटे आशिकों की पहली पसंद है। इस गाने के बोल किसी को भी इमोशनल कर सकते हैं। हिंदी गानों को सुनने के शौकीनों के बीच अक्सर इसका जिक्र चलता है। अगर आपने इस गाने को नहीं, सुना है तो एक बार यूट्यूब पर इस गाने को सुनने की कोशिश करें। इसके बाद आपको खुद इसकी विशेषता का अंदाजा लग जाएगा।

नसीब फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो यह एक गरीब लड़के कृष्णा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अमीर बनने के बाद अपने प्रेमिका पूजा के पास उससे शादी करने जाता है, लेकिन उसके वापिस लौटने के समय तक उसकी शादी हो चुकी होती है।