बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। अभिनेता को जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद सांताक्रूज के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अभिनेता के परिवार वाले ही शामिल हुए। अपने निधन से पहले एक्टर ने अपनी पत्नी मंजू असरानी को अपनी आखिरी ख्वाहिश बताई थी।

क्या थी असरानी की आखिरी ख्वाहिश

लगभग 15-20 दिन पहले असरानी को कमजोरी महसूस होने लगी थी और उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हुई। इसके बाद पहले तो घर पर ही उनका इलाज किया गया, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो दिग्गज अभिनेता को को आरोग्य निधि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां जांच हुई तो पता चला कि असरानी के लंग्स में पानी भर गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें ठीक करने की काफी कोशिश ने की, लेकिन वो बच ना सके।

यह भी पढ़ें: Govardhan Asrani Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए असरानी, जानें कितनी है अभिनेता की नेट वर्थ

गोवर्धन असरानी के मैनेजर बाबू भाई थीबा ने एनबीटी से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी को अपनी आखिरी ख्वाहिश बताई थी। उन्होंने कहा था कि उनके जाने के बाद कोई शोर-शराबा या दिखावा नहीं करना है। सब कुछ शांति से समाप्त करना है, किसी को कुछ नहीं बताना है और यही वजह थी कि असरानी का अंतिम संस्कार भी बहुत जल्दी कर दिया गया।

फिल्मों के सेट पर हुई थी मंजू से मुलाकात

दिवंगत अभिनेता असरानी की पत्नी मंजू असरानी भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। दोनों की मुलाकात भी फिल्मों के दौरान ही हुई थी। मंजू और असरानी ने साथ में ‘ आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर कपल ने शादी कर ली। बाद में अभिनेता की वाइफ ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली।

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat Review LIVE Updates: फिल्म रिलीज से पहले हर्षवर्धन राणे ने की फैंस से खास अपील, सोनम बाजवा संग आएंगे नजर