37 वर्षीय अभिनेत्री का मानना है कि फोर मोर शाट्स प्लीज ने उनके करिअर को सकारात्मक दिशा दी है। उन्होंने फोर मोर शाट्स प्लीज मिलने तक मुझे रोमांटिक किरदार मिल रहे थे इसलिए अपने आप को आकर्षक तथा फैशनेबल दिखाने के लिए यह सीरीज कुछ ऐसी है जो मैंने पहले कभी नहीं की थी। उन्होंने कहा, अचानक लोगों ने मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और इसने मुझे सोशल मीडिया पर भी काफी पहचान दी जो आज के दौर में काफी महत्त्वपूर्ण है।

गागरू ने कहा कि अब उन्हें दिलचस्प भूमिकाएं मिल रही है और उन्हें अपनी पसंद का काम चुनकर खुशी हो रही है। अभिनेत्री ने कहा, अब मुझे जो भूमिकाएं मिल रही है वे बहुत दिलचस्प हैं…शुक्र है कि आज मैं इस स्थिति में हूं जहां मैं अपनी पसंद का काम चुन सकती हूं। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं क्योंकि कई अभिनेत्रियों को ऐसा मौका नहीं मिलता है।

मुझे खुद कुछ साल पहले तक यह मौका नहीं मिला था। गागरू ने कहा कि इस सीरीज के तीसरे सीजन में चार मुख्य किरदार अपने-अपने तरीके से दुख से जूझते नजर आएंगे।