Good Newwz, Trailer, Akshay Kumar : अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है। जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अक्षय को पता था कि उनका इस फिल्म को साइन करना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है तभी तो बाहुबली जैसी बड़े बजट की एक अन्य फिल्म को छोड़ उन्होंने Good Newwz को साइन करने का फैसला लिया।
दरअसल, अक्षय कुमार के पास जब इस फिल्म का ऑफर आया था तो उसी वक्त अक्षय के पास एक और बड़े भारी भरकम बजट की फिल्म भी थी। लेकिन अक्षय ने कॉमेडी फिल्म को करने का मन बनाया।
करण जौहर ने इस बारे में बताते हुए कहा- ‘मैं ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों को बहुत प्यार करता हूं। ऐसे में मैं धर्मा प्रोडक्शन से ऐसी ही एक फिल्म बनाना चाहता था। जैसी कभी भी न बनी हो। मैं फिर अक्षय के पास एक बड़ी बजट की फिल्म लेकर गया। अक्षय मेगास्टार हैं वह इस फिल्म में जचेंगे मैंने ऐसा सोचा था। लेकिन अक्षय ने कहा कि वह इस वक्त कॉन्टेंट ढूंढ रहे हैं। वह कभी भी ये नहीं देखते कि फिल्म का बजट क्या है कौन मूवी डायरेक्ट कर रहा है। अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कि हमेशा फर्स्ट टाइम डायरेक्टर को मौका देते हैं।’
बता दें, अक्षय की यह ऐसी 23 वीं फिल्म है जिसमें उन्होंने नए डायरेक्टर के साथ काम किया है। इसके बाद अक्षय ने बताया- ‘मैंने करण से पूछा कि अब इस भारी बजट की फिल्म के अलावा और क्या बना रहे हो? तो करण ने कहा कि वह एक छोटे बजट की फिल्म गुड न्यूज बना रहे हैं। तो मैंने कहा कि मुझे कहानी सुनाओ। इस कहानी को सुनने के बाद मैंने कहा कि दूसरी को ड्रॉप करो गुड न्यूज बनाओ।’
इन दिनों अक्षय एक के बाद एक नए नए टैलेंट के साथ काम करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन के साथ भी एक गाने में काम किया बी प्राक का गाना फिलहाल भी दर्शकों के बीच हिट हुआ और फैंस को बहुत पसंद आया।