Good Newwz Movie Review, Rating, Live Updates: अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉलीवुड में वो हिट की गारंटी बनते जा रहे हैं और इसी बात को साबित करती है, उनकी इस साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान पूरे 9 साल बाद काम कर रही हैं, इन दोनों के अलावा फिल्म में पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ और कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं। अब बात करें इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रिप्ट की तो अभी से इसको लेकर फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने लगे हैं। ये मूवी IVF बच्चा पैदा करने के एक किस्से और उसी के इर्दगिर्द कॉमेडी पर आधारित है।
फिल्म की कहानी मुंबई में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और उनकी जर्नलिस्ट बीवी दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) के साथ चंडीगड़ में रहने वाले दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और उनकी पत्नी मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी) की है। दीप्ति को बच्चा चाहिये लेकिन वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उनको गुड न्यूज हाथ नहीं लगी है। लाख कोशिशों के बाद भी बच्चा ना होने पर दोनों वरुण की बहन की सलाह पर IVF तकनीक के सहारे से बच्चा पैदा करने का मन बनाते हैं। फिल्म में कंफ्यूजन की शुरुआत यहीं से होती है, वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम एक होने के चक्कर में लैब में दोनों के स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं। फिल्म का पूरा प्लाट इसी पर बेस्ड है, गुड न्यूज की खास बात ये है कि ये कंफ्यूजन की वजह से आपको हंसायेगी, गुगुदायेगी और कई मौकों पर इमोशनल भी करेगी। दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म क्रिटिक और जाने-मानें ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को (5/4*) स्टार्स दिये हैं।
निर्देशक – राज मेहता
कलाकार – अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी</strong>
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर काफी शानदार है। ये यूट्यूब पर साल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर में से एक बन गया है। गुड न्यूज के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 72 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है। फिल्म में अक्षय-करीना की जोड़ी पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को लेकर पहले से हू लग रहा था कि BO पर ये फिल्म धमाकेदार एंट्री मारेगी। इसकेलिए फिल्म को देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर और वर्ल्डवाइड 3800 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।#GoodNewwz screen count... #India: 3100+ #Overseas: 700 Worldwide total: 3800+ screens
दिल्ली में खून जमा देने वाली ठंड के बावजूद दर्शक गुड न्यूज को देखने के लिए उत्साहित दिखे। फिर भी दर्शक GOOD NEWWZ देखने के लिए सिनेमाघर जाने की तकलीफ उठा रहे हैं। फिल्म देख चुके बाकी दर्शक बाहर आकर अक्षय की फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। ऐसे में फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
राज मेहता निर्देशित गुड न्यूज आईवीएफ तकनीक पर आधारित है फिल्म है जिसमें भरपूर कॉमेडी के साथ इमोशंस भी हैं। फिल्म दो कपल की कहानी है। अक्षय कुमार-करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ-कियारा आडवाणी। ये कपल आईवीएफ के जरिए पैरेंट बनना चाहते हैं लेकिन इनका स्पर्म एक्सचेंज हो जाता है जिससे कई हंसी के पुट निकलते हैं। क्रिटिक्स और पब्लिक ने इसे काफी अच्छा फीडबैक दिया है। दर्शकों ने इसे इमोशंस और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन बताया है।
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज सिनेमाघर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। फिल्म देख चुके सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा- फिल्म का सेकेंड हाफ डबल ब्लॉकबस्टर है। कॉमेडी और इमोशनंस का अच्छा मिश्रण है फिल्म में। पैसा वसूल फिल्म है...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म गुड न्यूज के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि लोग उन्हें कॉमेडी किंग क्यों कहते थे। अक्षय ने फिल्म में शानदार काम किया है अक्षय द्वारा बोले गए हर जोक आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 2020 मे कियारा आडवाणी संग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आने वाले हैं ये फिल्म साउथ की सुपर हिट फिल्म कंचना का रीमेक है।
फिल्म की कहानी के साथ ही दर्शकों को फिल्म का म्यूजिक भी बेहद पसंद आ रहा है। दर्शक फिल्म के संगीत पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं।
फिल्म कबीर सिंह में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की इस फिल्म में भी काफी तारीफ हो रही है। दर्शको के अलावा क्रिटिक्स भी कियारा की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं।
गुड न्यूज की कहानी मुंबई में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और उनकी जर्नलिस्ट बीवी दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) के साथ शुरू होती है। ये दोनों बत्रा कपल टकराते हैं दूसरे बत्रा कपल से जो कि चंडीगढ़ से हैं और आईवीएफ तकनीक से बच्चा पाने के लिए मुंबई आए हैं। दूसरे कपल के रूप में हैं हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और उनकी पत्नी मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी)।
दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।
सिनेमाघरों में लोग गुडन्यूज देख रहे हैं। वहीं गाने आने पर अपनी अपनी सीटों पर खड़े हो कर नाच भी रहे हैं।
फिल्म के गाने हिट हैं। चंडीगढ़ में, सौदा खरा जैसे हिट डांस नंबर पर दर्शक सिनेमाघरों में ही नाचने लग पड़े हैं। फैंस को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि थिएटर्स के आगे इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका नंबर फिल्म देखने का आएगा। जबकि इस वक्त दिल्ली में काफी सर्दी पड़ रही है। सर्दी भी नहीं रोक पा रही दर्शकों को थिएटर्स पहुंचने से।
फिल्म के गाने हिट हैं। चंडीगढ़ में, सौदा खरा जैसे हिट डांस नंबर पर दर्शक सिनेमाघरों में ही नाचने लग पड़े हैं। फैंस को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि थिएटर्स के आगे इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका नंबर फिल्म देखने का आएगा। जबकि इस वक्त दिल्ली में काफी सर्दी पड़ रही है। सर्दी भी नहीं रोक पा रही दर्शकों को थिएटर्स पहुंचने से।
अक्षय कुमार के फैंस अक्क्यंस को फिल्म खूब भा रही है। वहीं सेलेब्स के भी एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। करीमा को देखने के लिए दर्शक बेहद उतावले हैं। देखें क्या बोले फैंस- करीना कपूर के लिए कहा जा रहा है- 'फिल्म में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीप्ति के रूप में करीना नज रही हैं। ' दर्शक थिएटर्स पर करीना को देख कर सीटियां मार रहे हैं।
तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को एक्सिलेंट बताया है। साथ ही फिल्म को 4 स्टार्स दिए गए हैं
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म एक विनर है जो लोगों के दिल विन कर रही है। फेस्टिव सीजन में एंजॉय करने वाली चीज है। हम इसके टाइटल से ही पता लगा सकते हैं। हमारे लिए गुड न्यूज ही है।
फिल्म गुड न्यूज देखने के लिए लोग काफी उतावले हो रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी सिनेमाघरों में हो रही है। जिससे फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार होनेवाला है। फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों ने थिएटर्स पर अपनी अपनी सीटें बुक करवा लीं।
स्टार्स और सेलेब्स फिल्म गुड न्यूज देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। डायना पेंटी और हर्षवर्धन राणे को अक्षय कुमार की ये मल्टीस्टारर फिल्म बहुत पसंद आई। देखें दोनों ने इस फिल्म देख कैसे रिएक्ट किया।
अक्षय कुमार ने बताया कि वो इस बार नया साल अपने परिवार के साथ विदेश में मनाएंगे। अक्षय ने बताया कि वो परिवार के साथ 15 दिनों के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाले हैं।
कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी मां सलमान सर को जानती थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं। सलमान अक्सर मेरी मां को कहा करते थे कि वो भविष्य में स्टार जरूर बनेंगे। मेरी मां और सलमान दोनों अच्छे दोस्त थे और साथ में साइकिल भी चलाते थे।
अक्षय की फिल्म के गाने ने फिल्म के रिलीज से पहले ही धूम मचा रखी है लोग इस फिल्म को खूब सुन रहे हैं और गाने पर जमकर थिरक रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी सालों बाद करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अक्षय-करीना आखिरी बार फिल्म कमबख्त इश्क में नजर आए थे।
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर काफी शानदार है। ये यूट्यूब पर साल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर में से एक बन गया है। गुड न्यूज के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 72 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है। फिल्म में अक्षय-करीना की जोड़ी पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
गुड न्यूज फिल्म को क्रिटिक्स से सराहना मिल चुकी है। वहीं फिल्म के गाने भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के पार्टी के मौके पर इसका डांस ट्रैक चंदीगड़, और सौदा खरा-खरा लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है।
राज मेहता ने पहली बार डॉयरेक्शन में कदम रखा है। इसके बाद भी इतने मुश्किल टॉपिक को चुनकर इतनी आसानी से स्क्रीन पर दिखाना साहस का काम है जिसके लिये उन्हें पूरे नंबर दिये जा सकते हैं। उनकी स्किल्स देख कर लगता है, कि बॉलीवुड को एक शानदार डॉयरेक्टर मिल गया है। फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का है और इस पार्टी सीजन के हिसाब से एकदम फिट बैठता है, तो अगर आप अक्षय कुमार करीना कपूर खान के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिये है। लेकिन अगर आप इनके फैन नहीं भी हैं तो भी आपको गुड न्यूज जैसी फिल्म देखनी चाहिये।
डॉयरेक्टर राज मेहता ने फिल्म को जबरदस्ती खींचा नहीं है और ये फिल्म पहले सीन से मेन स्टोरी की तरफ बढ़ती है। गुड न्यूज में कॉमेडी पंचेज का कमाल के हैं,ये फिल्म देखते वक्त आपको कहीं भी बैड न्यूज जैसा फील बिलकुल नहीं होने वाला है। एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार वरुण बत्रा के किरदार में बेहतरीन नजर आ रहे हैं और उनका साथ करीना कपूर ने भी बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म में दिलजीत दोसांझ जब भी स्क्रीन पर आते हैं, उन्हें देख कर आपके चहरे पर स्माइल जरूर आ जायेगी। इसके अलावा कियारा आडवाणी ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है।