Good Newwz Movie Review, Rating, Box Office Collection LIVE Updates: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार कि फिल्म गुड न्यूज़ आज यानी 27 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म को जहां क्रिटीक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया वहीं दर्शकों से भी फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी धजी ये फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है।
फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं जिसको देखकर दर्शक अपने आंसू नही रोक पाते वहीं शुरूआत से लेकर अंत तक ये फिल्म आपको हंसाती और गुदगुदाती रहेगी। इस फिल्म के जरिए खिलाड़ी कुमार ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है कि उन्हें कॉमेडी किंग क्यों कहां जाता है। वहीं बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद वापसी करने वालीं करीना कपूर भी फिल्म में काफी खूबसूरत लगी हैं और दर्शकों ने अक्षय के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया है।
दिलजीत दोसांझ ने दमदार एक्टिंग की है और कियारा ने अपनी मासूमियत से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाबी पाई है। फिल्म की कहानी काफी मजबूत है जो कि हंसी के साथ ही महत्वपूर्ण संदेश देते हुए भी नजर आती है। इसके अलावा फिल्म के गाने आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म गुड न्यूज के जरिए एक बार फिर साबित कर दिया है कि लोग उन्हें कॉमेडी किंग क्यों कहते थे। अक्षय ने फिल्म में शानदार काम किया है अक्षय द्वारा बोले गए हर जोक आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
फिल्म कबीर सिंह में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की इस फिल्म में भी काफी तारीफ हो रही है। दर्शको के अलावा क्रिटिक्स भी कियारा की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं।
दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज सिनेमाघर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। फिल्म देख चुके सोशल मीडिया एक यूजर ने लिखा- फिल्म का सेकेंड हाफ डबल ब्लॉकबस्टर है। कॉमेडी और इमोशनंस का अच्छा मिश्रण है फिल्म में। पैसा वसूल फिल्म है...
फैंस गुड न्यूज को लेकर इतना उतावले हैं कि फिल्म रिलीज के बाद से ही मॉर्निंग से ही पूजा पाठ शुरू है। फैंस दुवाएं मांग रहे हैं कि अक्षय की ये फिल्म हिट हो जाए। हालांकि इस फिल्म को वाकई काफी पसंदभी किया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अगले साल यानी 2020 में कियारा आडवाणी संग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे।
फिल्म कबीर सिंह में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की इस फिल्म में भी काफी तारीफ हो रही है। दर्शको के अलावा क्रिटिक्स भी कियारा की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी के साथ ही दर्शकों को फिल्म का म्यूजिक भी बेहद पसंद आ रहा है। दर्शक फिल्म के संगीत पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं।
करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को लेकर पहले से हू लग रहा था कि BO पर ये फिल्म धमाकेदार एंट्री मारेगी। इसकेलिए फिल्म को देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर और वर्ल्डवाइड 3800 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।#GoodNewwz screen count... #India: 3100 #Overseas: 700 Worldwide total: 3800 screens
सिनेमाघरों में लोग गुडन्यूज देख रहे हैं। वहीं गाने आने पर अपनी अपनी सीटों पर खड़े हो कर नाच भी रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर काफी शानदार है। ये यूट्यूब पर साल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर में से एक बन गया है। गुड न्यूज के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 72 मिलियन से ज्यादा बार देखा चुका है। फिल्म में अक्षय-करीना की जोड़ी पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे। उतावले दर्शक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कह रहे हैं कि फिल्म देखने के लिए मरे जा रहे हैं। रुका नहीं जा रहा है।
दिल्ली में इस वक्त 7 डिग्री से. तापमान है। फिर भी दर्शक GOOD NEWWZ देखने के लिए सिनेमाघर जाने की तकलीफ उठा रहे हैं। फिल्म देख चुके बाकी दर्शक बाहर आकर अक्षय की फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। ऐसे में फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
फिल्म के गाने हिट हैं। चंडीगढ़ में, सौदा खरा जैसे हिट डांस नंबर पर दर्शक सिनेमाघरों में ही नाचने लग पड़े हैं। फैंस को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि थिएटर्स के आगे इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका नंबर फिल्म देखने का आएगा। जबकि इस वक्त दिल्ली में काफी सर्दी पड़ रही है। सर्दी भी नहीं रोक पा रही दर्शकों को थिएटर्स पहुंचने से।
अक्की फैंस गुड न्यूज को लेकर इतना उतावले हैं कि फिल्म रिलीज के बाद से ही मॉर्निंग से ही पूजा पाठ शुरू है। फैंस दुवाएं मांग रहे हैं कि अक्षय की ये फिल्म हिट हो जाए। हालांकि इस फिल्म को वाकई काफी पसंदभी किया जा रहा है।
अक्षय के फैंस की एक्साइटमेंट 7वें आसमान पर , देखें वीडियो
तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को एक्सिलेंट बताया है। साथ ही फिल्म को 4 स्टार्स दिए गए हैं
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म एक विनर है जो लोगों के दिल विन कर रही है। फेस्टिव सीजन में एंजॉय करने वाली चीज है। हम इसके टाइटल से ही पता लगा सकते हैं। हमारे लिए गुड न्यूज ही है।
अक्षय कुमार के फैंस अक्क्यंस को फिल्म खूब भा रही है। वहीं सेलेब्स के भी एक एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। करीमा को देखने के लिए दर्शक बेहद उतावले हैं। देखें क्या बोले फैंस- करीना कपूर के लिए कहा जा रहा है- 'फिल्म में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीप्ति के रूप में करीना नज रही हैं। ' दर्शक थिएटर्स पर करीना को देख कर सीटियां मार रहे हैं।
फिल्म गुड न्यूज देखने के लिए लोग काफी उतावले हो रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी सिनेमाघरों में हो रही है। जिससे फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार होनेवाला है। फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों ने थिएटर्स पर अपनी अपनी सीटें बुक करवा लीं।
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी अक्षय कुमार की फिल्म को देख कर कहा कि' इतना चो कभी भी नहीं हंसा मैं थिएटर्स पर'
करीना कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म देखने के बाद डायना पेंटी ने रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस बोल पड़ीं कि फिल्म देख कर वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहीं। हर हालत में ये फिल्म हिट है। ै
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें कियारा आडवाणी बता रही हैं कि उनका एक्सपीरियंस अक्षय, करीना और दिलजीत के साथ कैसा रहा। कियारा ने इस बीच इन तीनों को सुपरस्टार बताया। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना पंजाबी फैमिली दिखाए गए हैं। अक्षय बताते हैं कि सेट पर वह और दिलजीत दोनों पंजाबी में बातें करते थे और करीना पंजाबी समझ नहीं पाती थीं।
दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।
कहानी यूं है कि वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक गुड न्यूज नहीं मिली। फिर दोनों IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने का फैसला करते हैं। फिल्म की कहानी में फनी ट्विस्ट तब आता है जब वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम के चक्कर में स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं। पर यहीं से शुरू होता है कामेडी के साथ इमोशन का ड्रामा।
गुड न्यूज की कहानी मुंबई में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और उनकी जर्नलिस्ट बीवी दीप्ति बत्रा (करीना कपूर) के साथ शुरू होती है। ये दोनों बत्रा कपल टकराते हैं दूसरे बत्रा कपल से जो कि चंडीगढ़ से हैं और आईवीएफ तकनीक से बच्चा पाने के लिए मुंबई आए हैं। दूसरे कपल के रूप में हैं हनी बत्रा (दिलजीत दोसांझ) और उनकी पत्नी मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी)।