Good Newwz, Chandigarh Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर धमाकेदार रहा। वहीं अब फिल्म का पहला गाना ‘चंडीगढ़ में’ रिलीज होने जा रहा है। गाना जबरदस्त बीट्स के साथ शुरू होता है। दरअसल, इस गाने का छोटा सा टीजर सबसे पहले दर्शकों के सामने लाया गया है। ये टीजर दर्शकों को और एक्साइटेड कर रहा है।
गाने में करीना कपूर और कियारा आडवाणी दोनों ही एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ और अक्षय इस गाने में साथ डांस करते नजर आएंगे। चारों स्टार्स एक साथ एक फ्रेम में इस गाने के अंदर मस्ती करते दिखेंगे।
अक्षय कुमार ने ‘चंडीगढ़ में’ गाने की अनाउन्समेंट अपने ट्विटर अकाउंट से की है। अक्षय ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन भी दियाा। अक्षय ने लिखा- ‘द बिगेस्ट पार्टी सॉन्ग, बिगेस्ट पार्टी पीपल के साथ…जल्द ही आने वाला है….कमिंग सून’। देखें गाने का टीजर:-
Highlights
दिलजीत दोसांझ ने शेय़र की ये तस्वीर: इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जा चुका है। 'चंडीगढ़ में' गाने का ऑडियो स्ट्रीमिंग सामने आया है। गाने का पिक्चराइजेशन यानी वीडियो कब सामने आता है ये थोड़ीदेर में पता चलेगा।
गुड न्यूज फिल्म के चंडीगढ़ में गाने के वीडियो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम मची हुई है। ट्विटर पर ये गाना हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहाहै।
इस गाने की लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग यहां सुन सकते हैं..
करीना-अक्षय की फिल्म गुड न्यूज से पहला गाना सामने आने वाला है ऐसे में इस गाने का खूब प्रमोशन किया जा रहा है। अक्षय ने अपने सोशल प्लैटफॉर्म से ये वीडियो शेयर किया है-
धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर अकाउंट से इस गाने का लुक सामने आया था जिसमें करीना कपूर अक्षय के साथ दिखाई दी थीं।
इस गाने को बी प्राक, असीस कौर, तनिष्क बाग्ची, लीसा मिश्रा, हार्डी संधू,बादशाह ने मिलकर क्रिएट किया है। गाने के टीजर में चारों स्टार्स का अंदाज एक दम जबरदस्त लग रहा है। फिलहाल फैंस इस सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि साल 2019 का सुपरडुपर हिट गाना है ये।
फैंस ने अक्षय के इस गाने के टीजर को अपने रिएक्शन दिए हैं। इस गाने को रिलीज होने से पहले ही लोग चार्टबस्टर घोषित कर रहे हैं। एकफैन लिखता- 'बस खत्म बात, अरे स्वैग ही काफी है अक्षय सर का। गाना चार्टबस्टर है इस गाने के पोस्टर को देख कर ही पता चल गया था।' एक फैन उत्सुक्ता दिखाते हुए कहता- 'सर हिट जाएगा गाना जल्दी रिलीज करदो प्लीज। रुका जा रहा।