Good Newwz: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कि फिल्म गुड न्यूज़ ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म को जहां क्रिटीक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं फिल्म दर्शकों को भी खासा पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन में 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी धजी ये फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है।
इस फिल्म से अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलिवुड में कॉमेडी किंग क्यों कहा जाता है। वहीं लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी काफी दमदार अभिनय पेश किया है। कियारा ने अपनी मासूमियत से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाबी पाई है वहीं दिलजीत दोसांझ भी अपने रोल में खासा जंचे हैं।
गुड न्यूज ने शानदार कमाई करते हुए पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिर अक्षय की इस फिल्म को न्यू ईयर का लाभ जरूर मिलेगा और फिल्म इस वीकेेंड बंपर कमाई कर सकती है।
अक्षय की फिल्म गुड न्यूज कॉमेडी से भरपूर है लेकिन फिल्म के कुछ हिस्से हंसाने के साथ ही दर्शकों को भावुक भी कर देते हैं।
फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे अभिनेता दिलीजीत दोसांझ ने फिल्म में करीना के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये उनकी करीना के साथ दूसरी फिल्म है लेकिन फिर भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने करीना के साथ स्क्रीन शेयर की है। इससे पहले दिलजीत, करीना संग उड़ता पंजाब फिल्म में नजर आए थे।
करीना कपूर खान लंबे समय बाद बडे़ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में करीना अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ रही हैं। फैंस अक्षय और करीना की जोड़ी को देखकर खासा खुश हैं।
अक्षय की फिल्म गुड न्यूज को ज्यादातर दर्शक पसंद कर रहे हैें लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का सेकंड हॉफ थोड़ा कमजोर लगा। दर्शकों के मुताबिक आखिर तक आते आते फिल्म अपनी रफ्तार खो देती है और काफी धीमी हो जाती है।
कहानी यूं है कि वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक गुड न्यूज नहीं मिली। फिर दोनों IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने का फैसला करते हैं। फिल्म की कहानी में फनी ट्विस्ट तब आता है जब वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम के चक्कर में स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं। पर यहीं से शुरू होता है कामेडी के साथ इमोशन का ड्रामा।
दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।
तरण आदर्श तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को एक्सिलेंट बताया है। साथ ही फिल्म को 4 स्टार्स दिए गए हैं।
दिल्ली में इस वक्त 2 डिग्री से कम तापमान है। फिर भी दर्शक GOOD NEWWZ देखने के लिए सिनेमाघर जाने की तकलीफ उठा रहे हैं। फिल्म देख चुके बाकी दर्शक बाहर आकर अक्षय की फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। ऐसे में फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ने धमाकेदार एंट्री मारी है। फिल्म को देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर और वर्ल्डवाइड 3800 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।#GoodNewwz screen count... #India: 3100 #Overseas: 700 Worldwide total: 3800 screens
दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।