Good Newwz: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कि फिल्म गुड न्यूज़ ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म को जहां क्रिटीक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं फिल्म दर्शकों को भी खासा पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन में 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी धजी ये फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है।

इस फिल्म से अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलिवुड में कॉमेडी किंग क्यों कहा जाता है। वहीं लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी काफी दमदार अभिनय पेश किया है। कियारा ने अपनी मासूमियत से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाबी पाई है वहीं दिलजीत दोसांझ भी अपने रोल में खासा जंचे हैं।

Live Blog

13:47 (IST)28 Dec 2019
वीकेंड पर फिल्म के बंपर कमाई करने की उम्मीद

गुड न्यूज ने शानदार कमाई करते हुए पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिर अक्षय की इस फिल्म को न्यू ईयर का लाभ जरूर मिलेगा और फिल्म इस वीकेेंड बंपर कमाई कर सकती है।

13:17 (IST)28 Dec 2019
फिल्म हंसाने के साथ-साथ दर्शकों को रुलाती भी है

अक्षय की फिल्म गुड न्यूज कॉमेडी से भरपूर है लेकिन फिल्म के कुछ हिस्से हंसाने के साथ ही दर्शकों को भावुक भी कर देते हैं। 

12:38 (IST)28 Dec 2019
दिलजीत ने जताई खुशी

फिल्म में अहम किरदार में नजर आ रहे अभिनेता दिलीजीत दोसांझ ने फिल्म में करीना के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये उनकी करीना के साथ दूसरी फिल्म है लेकिन फिर भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने करीना के साथ स्क्रीन शेयर की है। इससे पहले दिलजीत, करीना संग उड़ता पंजाब फिल्म में नजर आए थे।

11:48 (IST)28 Dec 2019
लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आईं करीना कपूर खान

करीना कपूर खान लंबे समय बाद बडे़ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में करीना अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ रही हैं। फैंस अक्षय और करीना की जोड़ी को देखकर खासा खुश हैं।

11:18 (IST)28 Dec 2019
दर्शक दे रहे हैं मिली जुली प्रतिक्रिया

अक्षय की फिल्म गुड न्यूज को ज्यादातर दर्शक पसंद कर रहे हैें लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म का सेकंड हॉफ थोड़ा कमजोर लगा। दर्शकों के मुताबिक आखिर तक आते आते फिल्म अपनी रफ्तार खो देती है और काफी धीमी हो जाती है।

10:26 (IST)28 Dec 2019
कुछ यूं है फिल्म की कहानी

कहानी यूं है कि वरुण और दीप्ति दोनों सात साल से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक गुड न्यूज नहीं मिली। फिर दोनों IVF तकनीक से बच्चा पैदा करने का फैसला करते हैं। फिल्म की कहानी में फनी ट्विस्ट तब आता है जब वरुण-दीप्ति जिस डॉक्टर के पास IVF के लिये जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरे बत्रा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा से होती है। सरनेम के चक्‍कर में स्‍पर्म एक्‍सचेंज हो जाते हैं। पर यहीं से शुरू होता है कामेडी के साथ इमोशन का ड्रामा।

09:53 (IST)28 Dec 2019
क्रिटिक को पसंद आई अक्षय कुमार की गुड न्यूज

दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।

09:52 (IST)28 Dec 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने की फिल्म की तारीफ

तरण आदर्श तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज को एक्सिलेंट बताया है। साथ ही फिल्म को 4 स्टार्स दिए गए हैं।

09:51 (IST)28 Dec 2019
2 डिग्री तापमान में भी कम नहीं हो रहा फैंस का जोश

दिल्ली में इस वक्त 2 डिग्री से कम तापमान है। फिर भी दर्शक GOOD NEWWZ देखने के लिए सिनेमाघर जाने की तकलीफ उठा रहे हैं। फिल्म देख चुके बाकी दर्शक बाहर आकर अक्षय की फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। ऐसे में फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 

09:50 (IST)28 Dec 2019
फिल्म को देशभर में...

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ने धमाकेदार एंट्री मारी है। फिल्म को देशभर में 3100 स्क्रीन्स पर और वर्ल्डवाइड 3800 स्क्रीन्स पर दिखाया जा रहा है।#GoodNewwz screen count... #India: 3100 #Overseas: 700 Worldwide total: 3800 screens

09:49 (IST)28 Dec 2019
कियारा ने जीता दिल

दिलजीत और कियारा की देसी जोड़ी भी कमाल लगी है। आप फिल्म से एक मिनट भी नजर नहीं हटा पायेंगे। तमाम कंफ्यूजंस और कॉमेडी के बीच फिल्म के आखिर में गुड न्यूज मिलती है। करीना कपूर इस फिल्म से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रिव्यू के तौर पर इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।