13 Years Of Golmaal: रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल को 13 पूरे हो चुके हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो उनकी फिल्मी सफर की कहानी को बयां करती नजर आ रही है। वीडियो को शेयर कर रोहित ने अपनी भावुकता को भी दर्शाया है। रोहित ने वीडियो के कैप्शन में भावुक बात लिखी है। उन्होंने लिखा- ‘तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं। ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए… गोलमाल को 13 साल हो गए हैं। एक फिल्म जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।’ लोगों ने रोहित शेट्टी को उनकी गोलमाल सीरीज की तारीफ करते हुए आगे लिए शुभकामनाएं दीं।
वीडियो के फर्स्ट सीन में गोलमाल का ऑडियो कैसेट दिख रहा है। कैमरा पैन होते हुए रोहित शेट्टी के बोर्ड पर जाता है जहां लिखा होता है रोहित शेट्टी पिक्चर्ज। कैमरा थोड़ा और आगे बढ़ता है और रोहित के डायरेक्श में बने तमाम फिल्मों के पोस्टर्स दिखाई देते हैं। आखिर में सिम्बा का बड़ा पोस्टर नजर आता है और साथ में रोहित भी जिसमे वह मुस्कुराते हुए आगे की ओर बढ़ जाते हैं। मालूम हो कि गोलमाल साल 2006 में गोलमाल के बाद साल 2008 में इसकी पहली सीरीज गोलमाल रिटर्न आई थी। इसके बाद साल 2010 में गोलमाल 3 रिलीज हुई और वहीं साल 2017 में आई गोलमाल अगेन ने इस सीरीज को और कामयाब बना दिया। रोहित ने गोलमाल को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जब बूढ़े नहीं हो जाते तब तक इसे बनाते रहेंगे।
बता दें रोहित शेट्टी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। दोनों करीब 9 साल बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। बीच-बीच में इस फिल्म की शूटिंग के कुछ सीन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं।