हाल ही में बीजेपी विधायक राम कदम ने अफवाहों पर यकीन करते हुए सोनाली बेन्द्रे को श्रद्धांजलि दे डाली थी। हालांकि ट्रोल होने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं। अब इस मामले में सोनाली के पति गोल्डी बहल ने बीजेपी विधायक की लापरवाही की घोर निंदा की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि सोशल मीडिया एक गंभीर प्लेटफॉर्म है, इस प्लेटफॉर्म पर हर व्यक्ति को समझदारी से काम करना चाहिए। कृप्या अफवाहों पर न तो भरोसा करें और न ही उन्हें फैलाए, क्योंकि इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। शुक्रिया।
I appeal to all to please use social media more responsibly. Let us not believe in rumours and spread them, unnecessarily hurting the sentiments of those involved. Thank you.
— goldie behl (@GOLDIEBEHL) September 8, 2018
गौरतलब है कि भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके विवादों में आ गए थे। उन्होंने गलत सूचना ट्वीट की और फिर जब उनके ट्वीट पर हडकंप मचने लगा तो उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया। विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी थी। आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के चलते बीजेपी नेता को ट्रोल भी किया गया और ये जानने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया। उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, ‘सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी। मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं।’ गौरतलब है कि इससे पहले लड़कियों को अगवा करने’ संबंधी बयानों को लेकर भी भाजपा विधायक राम कदम को आलोचना का सामना करना पड़ा था।