Golden Globe Awards 2026 Full Winner List: हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। हर साल यह अवॉर्ड्स वहां की बेस्ट फिल्मों, टीवी शो और कलाकारों को दिए जाते हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय, कहानी और बेहतरीन तकनीक से दर्शकों को प्रभावित किया है। अब इस साल के विनर की लिस्ट सामने आ गई है, चलिए जानते हैं कि इस बार किस कैटेगरी में किसने अवॉर्ड जीता है।

बता दें कि 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन इस बार कैलिफोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल में हुआ। जहां अमेरिकी कॉमेडियन निक्की ग्लेजर ने इसकी होस्टिंग की। यह दूसरी बार है, जब निक्की ने इसकी होस्टिंग की है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बार एक नई कैटेगरी ‘सर्वश्रेष्ठ पॉडकास्ट’ की शुरुआत की गई। यहां देखें विनर्स की लिस्ट।

यह भी पढ़ें: Golden Globe 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर पति निक जोनस की टाई ठीक करते दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 के विनर्स की लिस्ट-

बेस्ट मेल एक्टर टीवी, लिमिटेड सीरीज, एनथोलॉजी सीरीज- स्टिफेन ग्रैहम फॉर एडोलेसेंस

बेस्ट एक्टर मेल फॉर मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी-  टिमोथी शैलेमे फॉर ‘मार्टी सुप्रीम’

बेस्ट एक्टर फीमेल फॉर मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी- रोज बर्न फॉर ‘इफ आई हैड लेग्स आई’ड किक यू’

बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर- पॉल थॉमस एंडरसन फॉर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’

बेस्ट डायरेक्टर गोल्डन ग्लोब अवार्ड- पॉल थॉमस एंडरसन फॉर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’

बेस्ट सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- ‘सिनर्स’

बेस्ट फीमेल एक्टर, टेलीविजन, लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर- मिशेल विलियम्स को ‘डाइंग फॉर सेक्स’ के लिए

बेस्ट मेल एक्टर, मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी- टिमोथी शैलेमे को ‘मार्टी सुप्रीम’ के लिए

फीमेल सपोर्टिंग एक्टर, मोशन पिक्चर- टेयाना टेलर को ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ के लिए

मेल सपोर्टिंग एक्टर, मोशन पिक्चर- स्टेलन स्कार्सगार्ड को ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’ के लिए

मेल एक्टर, टीवी सीरीज, ड्रामा- नोआ वाइल को ‘द पिट’ के लिए

फीमेल एक्टर, टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- जीन स्मार्ट को ‘हैक्स’ के लिए

मेल सपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन- ओवेन कूपर (Owen Cooper), ‘एडोलेसेंस’

मेल एक्टर, टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- सेथ रोगन को ‘द स्टूडियो’ के लिए

गोल्डन ग्लोब फॉर एनिमेटेड मोशन पिक्चर- ‘केपॉप डेमन हंटर्स’

ओवेन कूपर ने तोड़ा रिकॉर्ड

ओवेन कूपर ने बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता है और यह अवॉर्ड जीतकर उन्होंने सबसे कम उम्र के विनर का टैग अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ‘ग्ली’ फेम क्रिस कोलफर ने 20 साल की उम्र में यह पुरस्कार जीता था।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई प्रभास की ‘द राजा साब’, रविवार को किया इतना कलेक्शन