Golden Globe Awards 2024 Winners List Updates: दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में एक नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की भी चर्चा खूब रहती है। ऐसे में अब 2024 के विनर्स का ऐलान कर दिया गया है। 7 जनवरी (भारतीय समय के अनुसार 8 जनवरी सुबह 6:30 बजे ) को अमेरिका के कैलिफोर्निया में सितारों की महफिल सजी और विनर्स का ऐलान किया गया। ये गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 81वां एडिशन है। इसे स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर ‘जो कोय’ ने होस्ट किया। इस अवॉर्ड के लिए ‘बार्बी’, ‘ओपेनहाइमर’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’, ‘पास्ट लाइव्’स और ‘पुअर थिंग्स’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की लिस्ट में दो फिल्मों ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का बोलबाला देखने के लिए मिला। बेस्ट पिक्चर ड्रामा का अवॉर्ड ‘ओपेनहाइमर’ को मिला और बेस्ट एक्टर के लिए इसी फिल्म के लीड हीरो किलियन मर्फी रहे। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन को मिला है। चलिए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं किसे कौन सा अवॉर्ड मिला है…

बेस्ट पिक्चर की लिस्ट

ओपेनहाइमर- (विजेता)
किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
पास्ट लाइव्स
मेस्ट्रो
एनाटॉमी ऑफ अ फाल
जोन ऑफ इंट्रेस्ट

बेस्ट एक्टर

किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर- (विजेता)
ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो
लियोनार्डो डिकैप्रियो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन
एंड्रयू स्कॉट- आल ऑफ स्ट्रेंजर
बैरी केओघन- साल्टबर्न

बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा

लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
केरी मुलिगन- मेस्ट्रो
सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
एनेट बेनिंग- न्याद
ग्रेटा ली- पास्ट लाइव्स
कैली स्पैनी- प्रिसिला

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रयान गोसलिंग- बार्बी
रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर (विजेता)
चार्ल्स मेल्टन- मे दिसंबर
मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स
विलेम डेफो- पुअर थिंग्स
रॉबर्ट डी नीरो- किलर ऑफ द फ्लावर मून

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स (विजेता)
डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल
एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर
जोडी फोस्टर- न्याद
जूलियन मूर- मे दिसंबर
रोसमंड पाइक- साल्टबर्न

बेस्ट ओरिजनल स्कोर

लुडविग गोरानसन- ओपेनहाइमर- (विजेता)
जर्स्किन फेंड्रिक्स- पुअर थिंग्स
रॉबी रॉबर्टसन- किलर ऑफ द फ्लावर मून
मीका लेवी- द जोन ऑफ इंटरेस्ट
डैनियल पेम्बर्टन- स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
जो हिसैशी- द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)

योर्गोस लैंथिमोस – Poor Things
क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर
मार्टिन स्कोर्सेसे – किलर ऑफ द फ्लावर मून
ब्रैडली कूपर – माइस्त्रो
ग्रेटा गेरविग – बार्बी
सेलीन गीत – पास्ट लाइव्स

बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट

बार्बी
गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3
जॉन विक: चैप्टर 4
मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन
ओपेनहाइमर
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स
सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी
टेलर स्विफ्ट: द एरास टूर

बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर)

एडिक्टेड टू रोमांस- शी केम टू मी (ब्रूस स्प्रिंगस्टीन)
रोड टू फ्रीडम- रस्टिन (लेनी क्रेविट्ज)
वॉट वॉस आई मेड फॉर? – बार्बी (बिली इलिश ओ’कोनेल, फिनैस ओ’कोनेल)
डांस द नाइट – बार्बी (मार्क रॉनसन, एंड्रयू व्याट, दुआ लीपा, कैरोलीन एलिन)
आई एम जस्ट केन – बार्बी (मार्क रॉनसन, एंड्रयू व्याट)
पीचिस – द सुपर मारियो ब्रदर्स मूवी (जैक ब्लैक, आरोन होर्वाथ, माइकल जेलेनिक, एरिक ओसमंड, जॉन स्पाइकर)

मेल एक्टर ऑन टीवी बेस्ट परफॉर्मेंस (म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज)

Jeremy Allen White for The Bear (बेस्ट कॉमेडी सीरीज)
बिल हैडर – बैरी (मेल एक्टर)
मार्टिन शॉर्ट – ऑनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
जेसन सेगेल – श्रिंकिंग
जेसन सुडेकिस – टेड लासो
जेरेमी एलन व्हाइट – द बीयर
स्टीव मार्टिन – ऑनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग