अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ का नया गाना ‘चढ़ गई है’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में अक्षय कुमार पार्टी में शराब के नशे में चूर होकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने गाने को वैरिफाइड माइक्रोब्लॉगिंग साइट से शेयर किया है। इसके अलावा गाने को जी-म्यूजिक के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो को कुछ ही समय में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके पहले गोल्ड का पहला गाना ‘नैनों ने बांधी’ रिलीज हुआ था। गाने में अक्षय कुमार काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे, वहीं इस गाने में वह काफी फनी अवतार में भी नजर आ रहे हैं।

गाने में अक्षय कुमार धोती उठाकर पूरी महफिल में झूमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं मौनी रॉय काफी इंबेरिस होते हुए नजर आ रही हैं। चढ़ गई है गाने के बोल वायु ने लिखे हैं और आवाज विशाल ददलानी और सचिन-जिगर ने दी है। ‘गोल्ड’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म की कहानी साल 1984 की कहानी बयां करती है जब भारत में ओलंपिक में एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं, इसके पहले रीमा ‘तलाश’ और ‘हनीमून’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, खास बात यह है कि इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी रिलीज हो रही है।