Gold Movie Teaser: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीचर में अक्षय कुमार एक हॉकी प्लेयर के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 1946 से लेकर 1948 के बीच की है। कहानी अक्षय कुमार पर बेस्ड है, जो फिल्म में एक बंगाली हैं और भारतीय हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय कुमार टीजर की शुरुआत में ही एक डॉयलोग देते हैं, ”हम हॉकी से प्यार करता है, अपने देश से प्यार करता है। भारत ने हॉकी में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं लेकिन तीनों ही गोल्ड अंग्रेजों के टाइम पर उनकी टीम से खेलते हुए जीते हैं। बहुत हुआ कल तक हम ब्रिटिश के लिए खेलते थे, आज से अपने लिए खेलेंगे”। बता दें कि रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है। कहानी की बात करें तो फिल्म भारत द्वारा ओलंपिक खेलों में जीते गए सबसे पहले गोल्ड मेडल की कहानी के बारे में है। फिल्म की कहानी 1948 के दौर में बुनी गई है जब भारत ने एक आजाद मुल्क के तौर पर पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। फिल्म  15 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के बारे में एक खास बात यह भी है कि इसी फिल्म से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। मौनी रॉय इससे पहले लंबे वक्त तक छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं और उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ से मिली थी। बात करें यदि फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार की तो अक्की इस फिल्म में उस वक्त भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। खबर यह भी है कि फिल्म में कुणाल कपूर उनके साथ सपोर्टिव रोल में होंगे।

आने वाले वक्त में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म ‘क्रैक’ से लेकर ‘मुगल’, ‘2.0’, ‘पैडमैन’ और गोल्ड में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। यदि रिलीज डेट्स को लेकर कोई मसला नहीं हुआ तो अक्षय कुमार की इस साल 4 से 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की संभावना है। 2017 में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की तकरीबन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका आखिरी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।