बॉलीवुड एक्टर गजेंद्र चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तमाम समसामयिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखते रहते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, ये सियासी संग्राम अब अपने चरम पर है। ये चुनाव सात चरणों में पूरा होने वाला है, जिसमें से दो चरणों के लिए मतदान डाले जा चुके हैं और इसका तीसरा चरण आज यानी 20 फरवरी को हो रहा है। इस चुनावी माहौल के बीच एक्टर गजेंद्र चौहान ने मजेदार ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
गजेंद्र चौहान ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को सभी राजनीतिक पार्टियों को खुश करने को कहते हुए मजे लिए हैं। अभिनेता ने लिखा है ‘किसी को भी नाराज न करें, ‘साईकल’ से जाएं, और ‘हाथ’ से ‘कमल’ का बटन दबाएं। भारत माता की जय’। उनका ये ट्वीट देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अभिनेता के इस ट्वीट पर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं। अमित कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा है ‘पर हाथी जो बुरा मान जायेगा उसका क्या ??’। जय हिंद जय भारत नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘मतलब साफ है हाथ और साइकिल के समर्थन के बिना कमल अपाहिज है’।
उधर आबित हुसैन रंगरेज नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है ‘किसी को भी नाराज न करें, ‘साईकल’ से जाएं, और ‘हाथ’ से ‘कमल को उखाड़’ लाए। भारत माता की जय’। इसी क्रम में संजय शर्मा ने लिखा है ‘हाथ से बटन दबाने से पहले हाथी को भी हाथ जोड़ कर प्रणाम करे’।
दूसरी तरफ उमर मुर्शिद नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है ‘गाड़ी में जा भी नहीं सकते पेट्रोल जो इतना महंगा कर रखा है’, आगे मंजीत यादव ने कहा ‘आने जाने में साइकिल ही काम आयेगी, कमल तो कीचड़ में ही रहेगा’।
वहीं ट्वीटर पर बीजेपी का विरोध नाम का एक अकाउंट है, जिसके द्वारा लिखा गया है ‘हाथी झाड़ू पतंग को भूल गए’। इसी बीच सूरज कुमार महतो नाम के एक यूजर ने महामारी के दौरान के कुछ फोटोज का कोलाज बनाते हुए एक फोटो शेयर किया है और उसके साथ लिखा है ‘लेकिन उससे पहले ये याद रखे। जो आपके साथ हुआ है’।