पश्चिम बंगाल में 2021 में चुनाव होने हैं और चुनावों को लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज़ हो गई है। सत्तधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को इस बीच एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ अन्य कई नेताओं ने भी टीएमसी छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। आज अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में एक रैली की जिसमें टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई के 72 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
चुनाव से पहले बीजेपी की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इसी विषय पर रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ में बोलते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर बंगाल की जनता बीजेपी को एक मौका देती है तो वो राज्य को रामराज्य बना देंगे। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अक्सर ऐसा होता है कि जब लंका में बहुत अत्याचार बढ़ गया तब विभीषण को रावण का विरोध करना पड़ा। और मैं समझता हूं कि राम राज्य की स्थापना के लिए, बेस्ट बंगाल बनाने के लिए पश्चिम बंगाल बीजेपी को मौका दे, ये प्रार्थना किया है हमारे अमित शाह जी ने।’
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘इस वादे के साथ कि वेस्ट बंगाल को बेस्ट बंगाल बनाकर रहेंगे, हम आगे बढ़ गए हैं। पूरी दुनिया देख रही है कि उन्होंने किसान के घर खाना खाया, मंदिर में दर्शन किया।’ मनोज तिवारी अमित शाह के मिदनापुर दौरे की बात कर रहे थे। रिपब्लिक डिबेट में शामिल राजनीतिक विश्लेषक बिनय सिंह ने भी बीजेपी का पक्ष लेते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सारे बड़े नेता चुनाव से पहले टीएमसी का साथ छोड़ देंगे और पार्टी में सिर्फ़ ममता बनर्जी और उनके भतीजे ही रह जाएंगे।
बिनय सिंह ने कहा, ‘बंगाल में मुस्लिम तुष्टिकरण का ये हाल है कि अगर आपने मुस्लिम टोपी लगा रखी है तो उसे हेलमेट की मान्यता प्राप्त है। अगर आपने मुस्लिम टोपी लगा रखी है तो बाइक पर चार आदमी जा सकते हैं कोई पुलिस आपका चालान नहीं करेगी और वहीं अगर कोई हेलमेट लगाए हुए है और वो नॉन मुस्लिम है तो किसी न किसी कारण से आपका चालान किया जाएगा। इसलिए लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।’
