‘द केरल स्टोरी’ ने एक ओर जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों में करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म पर अभी भी विवाद थमा नहीं है। फिल्म कई राज्यों में बैन किया गया है। इसके बावजूद की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। यह फिल्म 3 ऐसी लड़कियों की कहानी है, जिनका धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें आतंकवादी संगठन में भर्ती किया जाता है।
फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का लीड रोल प्ले करने वाली अदा शर्मा के काम की काफी तारीफ की जा रही है। वह फिल्म को लगातार प्रमोट कर रही हैं। अदा शर्मा ने अब अपने एक नए इंटरव्यू में ‘द केरल स्टोरी’ को फिल्म नहीं, बल्कि ‘क्रांति’ बताया है। अदा शर्मा ने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ वीडियोज देखे हैं, जिनमें आतंकी संगठन महिलाओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर जुल्म कर रहे है।
यह फिल्म एक आंदोलन है
‘रेडिफमेल’ को दिए इस ताजा इंटरव्यू में अदा शर्मा ने बताया कि मैं यही कहना चहूंगी कि द केरल स्टोरी अब सिर्फ एक और फिल्म नहीं है बल्कि यह एक आंदोलन बन गया है। यह मेरे लिए भी एकदम अलग एक्सपीरियंस था, क्योंकि पहली बार मैं एक रियल लाइफ पर आधारित कहानी पर फिल्म कर रही थी। शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा बा नाम की एक ऐसी लड़की, जिसने असल में उस खौफ को झेला है।’
अदा ने आगे कहा कि ‘आतंक से गुजरी है। मैं उन लोगों से मिली हूं और उनसे बातचीत की है, जो किरदार स्क्रीन पर दिखाए गए हैं। मैं कुछ बहुत बहादुर लड़कियों से मिली जो अपनी आपबीती के बारे में इंटरव्यू दे रही हैं। बेशक, ये वो लड़की नहीं है, जिसका किरदार मैंने फिल्म में निभाया है, क्योंकि शालिनी अभी भी अफगानिस्तान की जेल में है। अदा ने आगे कहा कि फिल्म के अंत में मलयालम में खुद को फांसी लगाने वाली बेटी की मां ने जिस तरह से शुक्रिया कहा है, वह दिल को छू लेने वाला था।’
फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस
अदा शर्मा ने आगे कहा कि यह कहना बहुत असान है कि ये ‘प्रोपेगेंडा’ है, लेकिन कौन तय करता है? मुझे पता है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि लड़कियां बहुत आसानी से जाल में फंस जाती हैं। लेकिन क्या जब हम सब प्यार में होते हैं, तो क्या हमने बेवकूफी भरे फैसले नहीं लिए हैं?’ बता दें कि फिल्म 12 मई को फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज की गई। वहीं द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 156.84 करोड़ की कमाई की है और अब यूके में रिलीज के लिए तैयार है।