सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स’ के जज बॉलीवुड सिंगर पापोन पर शो में आई बच्ची को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक महीला वकील ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। ये मामला देखते ही देखते काफी तूल पकड़ चुका है। कई लोग पापोन को इस तरह से नाबालिग बच्चे को किस करने को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि पापोन का इंटेंशन गलत नहीं था। अब पापोन के बचाव में उस नाबालिग कंटेस्टेंट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बच्ची ने पापोन को बेकसूर बताया है। बच्ची उसी रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया का हिस्सा है, जिसमें पापोन जज की भूमिका में हैं।

वीडियो में रियलिटी शो ‘द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स’ के बाकी कंटेस्टेंट और उनके अभिभावक भी पापोन का बचाव करते नजर आ रहे हैं। वीडिया में नाबालिग कंटेस्टेंट ने बताया, ‘होली सेलिब्रेशन के लिए हम सब बच्चे और पेरेंट्स पापोन सर के पास गए थे। सब लोग मस्ती, डांस कर रहे थे और फिर हम सब फेसबुक पर लाइव आए। वहां सब लोग देख रहे थे कि पापोन सर ने कुछ गलत नहीं किया, उन्होंने मुझे बच्ची समझते हुए किस किया जैसे कि मेरे पापा और मम्मी और सब लोग मुझे ऐसे प्यार करते हैं। आप प्लीज इसका गलत मतलब ना समझि‍ए।’

वडियो में एक दूसरी कंटेस्टेंट ने भी पापोन का बचाव किया और कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहती हूं, पापोन सर अगर मेरे मेंटर और कोच नहीं भी होते मैं तब भी उन्हें बे‍कसूर ही कहती क्योंकि वो भगवान जैसे पर्सनेलिटी हैं। उन्होंने मुझे एक भाई और एक पिता के रूप में गाइड किया प्यार किया। उनकी कभी भी गलत सोच हो ही नहीं सकती। मुझे बेहद बुरा लगा कि एक इतने अच्छे इंसान पर इतना गंदा सवाल उठाया। आपने एक बार भी हम बच्चों से भी नहीं पूछा।’