पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल लगातार सलमान खान के शो का प्रमोशन कर रहे थे। कई पोस्ट में उन्होंने एक्टर के भाई-भाई कहा, जिसके बाद गिप्पी को सलमान खान का प्रमोशन ना करने की चेतावनी दी गई है। सिंगर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके बंगले पर फायरिंग की गई है। शनिवार को कनाडा के वैंकुवर स्थित व्हाइट रॉक एरिया में पंजाबी सिंगर के बंगले पर फायरिंग की गई है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है।
लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली और गिप्पी ग्रेवाल के लिए धमकी भरी पोस्ट भी लिखी। इस पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि इस फायरिंग को उसने ही करवाई है। बिश्नोई ने लिखा, ‘हां जी सत श्री अकाल, राम राम सबनू। आज वैंकुवर व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुझे तेरा भाई।’ सलमान खान के लिए भी मैसेज लिखा, ‘तुमको वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद कर देगा। कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे।’
सिद्धू मूसेवाला का जिक्र कर बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तुमने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था, ये कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ टच में था। तुम्हें, ये ट्रेलर दिखाया है, अब फिल्म जल्द रिलीज होगी। किसी भी देश में भाग जाओ, याद रखना मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है।’ इस धमकी भरी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है।
‘वॉर्निंग 2’ में नजर आएंगे गिप्पी ग्रेवाल
आपको बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल एक पंजाबी गायक और एक्टर हैं। वो मूल रूप से पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं। उन्हें पहले भी गैंगस्टर से धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। अब वो फिलहाल कनाडा में हैं। बहरहाल, अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘वॉर्निंग 2’ में नजर आने वाले हैं। इसे 2 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में उनका गाना ‘गैंग गैंग’ भी रिलीज किया गया था।