Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जहां एक तरफ विराट और पाखी की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है वहीं सई और विराट के बीच भी जमकर टकरार देखने को मिलने वाली है। हालांकि ये ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहा है और बार-बार सई के साथ गलत होता देख उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin upcoming twist

मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में शो में एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फैंस को ये बात पसंद नहीं आ रही है कि मेकर्स सिर्फ टीआरपी के लिए बार-बार सई की जिंदगी में तूफान ला रहे हैं।

जहां सई पहले से परेशान है वहीं पाखी, सई के घर पहुंचती है और अपने वैवाहिक जीवन में परेशानियों के लिए सवि को जिम्मेदार ठहराती है।

सवि को सई से दूर करेगा विराट

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाला एपिसोड में सई अपनी बेटी का जन्मदिन मनाएगी लेकिन तभी विराट वहां पहुंचेगा जिसे देखकर सई चौंक जाएगी। विराट सवि को उसके बर्थडे वाले दिन सई से दूर ले जाता है जिससे सई का दिल टूट जाता है।

फैंस हुए खफा

फैंस सोशल मीडिया पर किस तरह गुस्सा जाहिर कर रहे हैं यहा देखिए-