Happy Birthday Sharmila Tagore: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर 78 साल की हो गई हैं, 8 दिसंबर 1944 को पैदा हुई शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड को कई नायाब फिल्में दी हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी और मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी की लव स्टोरी बताने वाले हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
पेरिस में मंसूर अली खान ने किया था शर्मिला टैगोर को प्रपोज
शर्मिला टैगोर और टाइगर पटौदी ने साल 1969 में शादी की थी। शर्मिला ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि मंसूर अली खान ने उन्हें प्रपोज करने से पहले ही उनके साथ शादी की घोषणा कर दी थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मिला ने कहा, “हम अम्मा से मिलने गए और वहां उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने और मैंने शादी करने का फैसला किया है। उन्होंने मुझे नहीं बताया लेकिन उन्होंने वहां इसकी घोषणा की। बाद में उन्होंने औपचारिक रूप से पेरिस में प्रपोज किया।”
ऐसे हुई थी शर्मिला और टाइगर पटौदी की मुलाकात
शर्मिला और टाइगर पटौदी 1965 में एक पार्टी में मिले थे जहाँ उन्होंने पहली बार एक दूसरे के साथ बातचीत की थी। अपने धार्मिक अंतर के बारे में बात करते हुए, शर्मिला टैगोर ने तहलका के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “जब हमने शादी करने का फैसला किया, तो हम धर्मनिरपेक्ष या सांप्रदायिक (secular or communal) शब्द भी नहीं जानते थे। हम युवा प्रेम की गिरफ्त में थे। हमें नहीं पता था कि हमारे चारों ओर क्या हो रहा है क्योंकि हमारे लिए, दुनिया एक दूसरे के साथ शुरू और खत्म होती थी।”
शर्मिला टैगोर का फिल्मी सफर
शर्मिला टैगोर ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ से डेब्यू किया था। शर्मिला ने कई बॉलीवुड कल्ट क्लासिक फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘अराधना’, ‘कश्मीर की कली’, ‘मौसम’, ‘तलाश’, ‘अमर प्रेम’, ‘सफर’, ‘वक़्त’,’फ़रार’, ‘आमने-सामने’, ‘ईवनिंग इन पैरिस’ और ‘चुपके-चुपके’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सैफ अली खान के जन्म के बाद भी शर्मिला लगातार फिल्मों में एक्टिव रहीं।