फिल्मी पर्दे पर सनी देओल का ढाई किलो वाला हाथ उनके फैंस जल्द ही देखेंगे। बॉलीवुड के एक्शन मैन माने जाने वाले सनी की अपकमिंपग मूवी घायल वन्स अगेन का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। एक मिनट 38 सेकेंड के इस ट्रेलर में सनी लियोनी अपने वही पुराने तेवर में एक्शन सीन देते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को देखकर कहीं से भी नहीं लगता कि उनपर अभी तक उम्र हावी हुई है, लिहाजा वे अपने अभिनय को बेहतरीन तरीके से अदा करते नजर आ रहे हैं।

इस ट्रेलर की शुरुआत में सनी गंजे दिखाई दे रहे, हालांकि बाद में अपने उसी तेवर में चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि सनी की इस फिल्म में सच्चाई की जीत पर एक मैसेज दिया है कि अगर हम सच के साथ हैं तो हमें जीतने तक हार नहीं माननी चाहिए। गौरतलब है कि यह मूवी सनी देओल की 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म घायल का सीक्वेल है।

Watch Video:


फिल्म को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने प्रड्यूस किया है। हाल ही सनी ने ट्वीट किया, ‘देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ चार मासूम बच्चे। उनके बीच केवल एक व्यक्ति खड़ा है। जो कि ट्रेलर में नजर आ रहे हैं। ये चारों बच्चे किसी केस में फंस जाते हैं। घायल वन्स अगेन में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, सोहा अली खान, शिवम पाटिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।