तिलोत्तमा शोम और विवेक गोम्बर अभिनीत इस फिल्म को मार्च में रिलीज होना था लेकिन महामारी के कारण योजना में परिवर्तन करना पड़ा। हालांकि, गेरा ने फिल्म को भारत में रिलीज करने का निश्चय कर लिया था। क्या वे प्रेम कहानी पर ही आधारित फिल्म बनाना चाहती थीं, निर्देशक ने कहा, ‘बिलकुल। मैंने इसे प्रेम कहानी के रूप में ही लिखना शुरू किया था।’ ‘सर’ की कहानी एक विधवा घरेलू सहायिका रत्ना और अमेरिका से लौटे उसके नियोक्ता अश्विन के बीच पनपने वाले प्यार के कोमल अहसास के इर्द गिर्द बुनी गई है।
गेरा ने कहा कि रत्ना के चरित्र को किसी असहाय के तौर पर नहीं एक विकसित व्यक्तित्व के रूप में दिखाएं। उन्होंने कहा कि रत्ना कोई सिंड्रेला नहीं है जो अपनी रिहाई के लिए किसी शहजादे में इंतजार में है।
