बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी शादी कर ली है। एक्टर ने 24 दिसंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बहन अर्पिता खान के घर निकाह कुबूल किया है। उन्होंने अपने से 15 साल छोटी शौरा खान से शादी की है।

ये सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई। दोनों की शादी के फोटोज और वीजियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसी बीच अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह हमेशा की तरह अपने डॉगी को टहलाते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने ब्लैक चश्मा पहना हुआ था और उनकी अजीब सी चाल देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कयास लगा रहे हैं।

जॉर्जिया का वीडियो आया सामने

शौरा से शादी से पहले अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। इस कपल शादी की खबरे भी कई बार सामने आई थी, लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ। अब एक्टर की शादी के बाद एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा सकता है कि वो घर से बाहर अपने डॉग को टहलाने निकलीं थी।

इस दौरान जॉर्जिया ब्लू कलर का टर्टल नेक टॉप और प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में नजर आई। वहीं शाम में आंखों पर काला चश्मा पहने हुए नजर आईं, जो लोगों को काफी खटक रहा है। उनका ये लेटेस्ट वीडियो अरबाज की शादी के दो दिन बाद सामने आया है। लोगों को जॉर्जिया के चेहरे पर साफ उदासी दिख रही है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

जॉर्जिया के इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बहुत रोई है अरबाज की शादी की खबर पर तभी शाम में भी सनग्लास लगाई है।’ एक यूजर ने लिखा कि ये अभी तक इंडिया में क्या कर रही है। एक ने लिखा बे’चारी का दिल टूटा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘लगता है रातभर रोई है बेचारी।’ एक यूजर ने लिखा ‘जाने दे भाई दिल टूटा है बेचारी का।’ एक ने लिखा कि ‘बॉयफ्रेंड ने तो किसी और से शादी कर ली। इसका तो मोए मोए हो गया है।’

बता दें कि जॉर्जिया को डेट करने से पहले अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा खान से हुई थी। और साल 2017 में इनका तलाक हो गया। तलाक के बाद मलाइका भी अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।