Geeta Kapoor On Reality Show: पिछले काफी समय से रियलिटी शो को लेकर यह बहस चल रही है कि वो स्क्रिप्टेड होते हैं या नहीं। इस पर अभी तक डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, सिंगर शान अपने-अपने रिएक्शन दे चुके हैं और अब कोरियोग्राफर और रियलिटी शो की जज गीता कपूर ने भी इसे लेकर बात की है। दरअसल, गीता हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की। इस दौरान उन्होंने रियलिटी शो की सच्चाई भी सभी को बताई।

हर्ष लिंबाचिया ने बताई इमोशनल होने के पीछे की वजह

सबसे पहले भारती कोरियोग्राफर गीता से सवाल करती हैं कि उसमें लड़ाइयां दिखाते हैं कि जज उठ के चले गए, वो पहले सच होता था ना मैम? इसके जवाब में गीता मां कहती हैं कि वो सच ही है, मतलब अभी भी सच ही है, मुझे नहीं पसंद। फिर भारती कहती हैं कि कभी-कभी प्रैंक भी होते हैं।

‘शराब और पार्टी से दूर रहो’, हर्षवर्धन राणे समेत बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे कई फिल्मी सितारे, अनन्या पांडे ने भी किया एक्टर के वीडियो पर रिएक्ट

इसके बाद हर्ष बोलते हैं कि हमने देखा है कि लोग रियलिटी शो को लेकर कहते हैं कि आप तो खामखा इमोशनल करते हो। मैं उनको एक ही सवाल पूछना चाहता हूं कि आप टीवी पर देखते हो और पांच काम कर रहे हो। आपने वो थोड़ी चीज देखी और आप नहीं इमोशनल हुए। हमारे सामने वो (कंटेस्टेंट्स) आधे घंटे तक अपनी कहानी बताते हैं। इसके बाद एडिट करके हम आपको 2 मिनट में आपको वो दिखाते हैं। आधे घंटे आप किसी की भी कहानी सुनो ना, तो किसी की भी आंख में आंसू आएगा।

गीता कपूर ने बताई असलियत

इसके बाद गीता कपूर कहती हैं कि जो असली है, वहीं पर होगा। आप जबरदस्ती न रो सकते हो, क्योंकि अगर एक्टर हम होते तो हम कुछ दूसरा काम कर रहे होते। बहुत सारे लोग ये पूछते हैं कि रियलिटी शो कितना रियल है। फिर आते हैं ना जब बहुत सारे लोग गेस्ट बनकर और फिर रोकर चले जाते हैं तो कहते है कि हमें लगा था ये सब स्क्रिप्टेड होता है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि कुछ चीजें जरूर स्क्रिप्टेड होती हैं। उन्होंने आगे बिग बॉस का जिक्र करते हुए कहा कि उस शो में जहां 24 घंटे लगातार आपके सिर पर कैमरा है। आप कितनी एक्टिंग कर लेंगे। गीता ने आगे कहा, “एक राइटर के रूप में आप इसे समझेंगे और वो श्रेय जान भी चाहिए राइटर को या जो क्रिएटिव होते है और समझते हैं कि इस इंसान में टैलेंट इतना है, लेकिन इसके आगे-पीछे की क्या कहानी है।

क्या वो भी लोगों को पसंद आएगी, क्योंकि हम जितना भी बोले कि डांस ही देखना चाहते हैं, लेकिन कहानी सबको सुननी होती है। किसी की लाइफ में झांकना हमें भी अच्छा लगता है, वरना बिग बॉस जैसा शो नहीं चलता।

Met Gala 2025 LIVE: सब्यसाची का डिजाइन किया आउटफिट पहन शाहरुख खान रेड कार्पेट पर रखेंगे कदम, दिलजीत ने दिखाया मेट गाला का इनविटेशन कार्ड