बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में मुंबई क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। 26 दिन तक हिरासत में रहने और ढेर सारे ड्रामे के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। खान परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई सफाई पेश नहीं की गई थी और न ही उनका कोई बयान सामने आया था। लेकिन अब गौरी खान ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

गौरी खान ने’कॉफी विद करण'(Koffee with Karan) के 12वें एपिसोड में महीप कपूर और भावना पांडे के साथ शिरकत की। जहां करण ने उनसें आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किए। करण ने कहा कि आर्यन के लिए वो समय काफी कठिन रहा है और शाहरुख-गौरी ने भी काफी स्ट्रॉन्ग रहकर उस समय का सामना किया।

करण ने कहा,’मैं तुम्हें एक मां के रूप में जानता हूं। हम एक ही परिवार हैं, मैं भी तुम्हारे परिवार का हिस्सा हूं। ये सब आसान नहीं रहा है और गौरी तुम पहले से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई हो। ”

गौरी ने कही ये बात
करण की बात पर गौरी ने पहली बार आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता जिससे वो गुजरे हैं। लेकिन वो सब एक परिवार हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। गौरी ने कहा,”मैं कह सकती हूं कि हम बहुत अच्छी जगह पर हैं। हमें प्यार मिलता है। हमारे सभी दोस्तऔर इतने सारे लोग जिन्हें हम नहीं जानते थे उन्होंने हमें इतने मैसेज किए, इतना प्यार दिया। हम उनका धन्यवाद करते हैं। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की।”

क्या है आर्यन खान मामला?
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में NCB ने गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारी की थी, जहां चल रही रेव पार्टी में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन को गिरफ्तार किया गया था। इस पार्टी में एनसीबी ने एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस बरामद की थी। हालांकि कुछ समय बाद ही आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी।