यूट्यूबर गौरव तनेजा नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे तो वहां उनके फैन्स बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। भारी भीड़ की वजह से लोगों के साथ ही साथ मेट्रो स्टाफ को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद गौरव तनेजा को पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गौरव तनेजा की गिरफ्तारी पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उनके पुराने ट्वीट को शेयर किया है। दरअसल कुणाल कामरा ने 3 मई 2021 को ट्वीट किया था कि ‘आदर पूनावाला वैक्सीन मनमर्जी के रेट पर बेच रहा है क्योंकि चायवाला ही चोर है।’ इस पर तनेजा ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘शिक्षा जरूरी है’।
इतना ही नहीं, इससे पहले कामरा ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा था। कामरा ने लिखा, ‘एकमात्र भारतीय जो अपने 5 साल पुराने ट्वीट्स के लिए जवाबदेह नहीं है। वह हैं नरेंद्र मोदी।’ कुणाल कामरा ने एक और ट्वीट कर लिखा कि ‘मोदीजी पुरा रेलवे के चक्कर में हैं और एक देश भक्त मेट्रो मैं अपना जन्मदिन समारोह भी नहीं कर सकता… लोकतंत्र के लिए काला दिन’ हालांकि कुणाल कामरा ने अपने ट्वीट में तनेजा का नाम नहीं लिया है लेकिन लोग इसे उन्हीं से जोड़कर देख रहे हैं।
शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वह हमारे साथ ही आपके भी प्रधानमंत्री हैं, आप किसी से कितना भी नफरत करते हैं या किसी के आलोचक हैं, लेकिन आपको उस व्यक्ति का सम्मान करने की आवश्यकता है जो वरिष्ठ हैं और भारत के लोगों का प्रतिनिधि हैं।’ सुदीप चंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप मोदी से प्यार करते हैं। उसका नाम तुम्हारा रोटी कमाने वाला है। तो अपने अच्छे दिन के लिए खुश रहो।’
सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी के नाम से अपनी जीविका चलाने वाले एकमात्र गैर-कॉमेडियन हैं कुणाल कामरा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है थोड़ी इज्ज़त देना सीख लो, एजुकेशन और संस्कार बताते है कि तुम कॉमेडियन बनने के लायक नहीं हो।’
बता दें कि गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नॉएडा मेट्रो स्टेशन पर जन्मदिन मनाने की जानकारी दी थी। इसके बाद वहां भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी जिसकी वजह से मेट्रो कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने एक्शन लेते हुए तनेजा को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में कुणाल कामरा ने तनेजा के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘शिक्षा जरूरी है।’