‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ जीतने के बाद ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना इस वक्त ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। गौरव खन्ना इस बार के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए चर्चा में रहने वाले गौरव ने शो में पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी पिता बनने की ख्वाहिश आज भी अधूरी है।

क्या बोले गौरव?

अपने को-कंटेस्टेंट यूट्यूबर मृदुल तिवारी के साथ उन्होंने दिल खोलकर बात की और बच्चे के पिता बनने की अपनी इच्छा के बारे में खुलासा किया। गार्डन एरिया में बातचीत के दौरान गौरव ने कहा, “मेरी शादी को अब 9 साल हो गए हैं, लेकिन हमारे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं अपनी पत्नी की इच्छा के साथ चल रहा हूं। एक निश्चित समय तक, मैं बच्चे चाहता था, लेकिन फिर उसने नहीं किया और मुझे उसकी बात समझ में आ गई। अब प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा ना।”

क्यों नहीं बने पिता?

अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के बारे में बात करते हुए गौरव खन्ना ने कहा, “बच्चा एक बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। मैं दिन भर काम करता हूं और अगर मेरी पत्नी भी काम करने लगे, तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? बच्चे को किसी और के भरोसे छोड़ना ठीक नहीं लगेगा।” इसके जवाब में मृदुल ने कहा, “देखिए, शायद दो-तीन साल बाद।”

यह भी पढ़ें: ‘ये एक्टिंग है कोई’, जब आशीष विद्यार्थी ने उड़ाया था अनुपम खेर के अभिनय का मजाक

बता दें कि गौरव खन्ना ने नवंबर 2016 में आकांक्षा चमोला से शादी की थी। बताया जाता है कि उनकी शादी कानपुर में हुई थी। खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ को मिला पहला कैप्टन, लड़ते रहे गौरव खन्ना और जीशान, दाल पर मचा बवाल

‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर एपिसोड रविवार, 24 अगस्त, 2025 को हुआ था। इस टेलीविजन शो में कुल 16 प्रतियोगी शामिल हैं, जिनमें अमाल मलिक, अशनूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर और बसीर अली शामिल हैं।