गौरव चोपड़ा पहले टीवी और अब फिल्मों में अपना सिक्का जमा चुके हैं। अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ के बाद वह अब ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ गौरव का फिल्म में अहम रोल दिखाया गया है। इससे पहले वह ‘राणा नाइडू’ में नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने अपने किरदारों और काम के अलावा सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन के बारे में बात की। जिसका वह भी हिस्सा थे। गौरव का मानना है कि Bigg Boss में हिस्सा लेना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी भूल थी।
गौरव चोपड़ा के साथ मनु पंजाबी, मोनालिसा, रोहन मेहरा, मनवीर गुज्जर, नितिभा कौल, बानी जे, राहुल देव थे। इसी सीजन में स्वामी ओम भी थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके कारण ये सीजन काफी सुर्खियों में रहा था।
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में गौरव ने कहा,”मुझे कभी बिग बॉस में नहीं जाना चाहिए था। स्वामी ओम काफी डरावने थे। उन्होंने काला जादू किया था और हमें डराया था। ये जनता को मजाक लग सकता है, लेकिन कंटेस्टेंट्स के लिए वो काफी बुरा था।”
बता दें कि Avengers सीरीज में गौरव चोपड़ा ने थॉर की आवाज दी है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,”मुझसे कहा गया था कि अपने लंबे बालों के कारण मैं वास्तव में एक अच्छा थॉर बन सकता हूं, लेकिन आखिरकार मुझे क्रिस हेम्सवर्थ के किरदार की आवाज बनने का मौका मिला। मैं अपने बेटे को स्पाइडर-मैन पोशाक नहीं, बल्कि एक थोर पोशाक खरीदने जा रहा हूं।”
गौरव के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘गदर 2’ से पहले ‘राणा नायडू’ में नजर आए थे। इस सीरीज में उन्होंने प्रिंस रेड्डी की भूमिका निभाई थी। इसमें राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला और सुचित्रा पिल्लई प्रमुख भूमिकाओं में थे। वेंकटेश ने सीरीज में राणा दग्गुबाती के पिता नागा की भूमिका निभाई है। इसे करण अंशुमान ने बनाया था। शो का निर्देशन करण और सुपर्ण एस वर्मा ने मिलकर किया है।
