फिल्म आंखें 2 के प्रोड्यूसर गौरंग दोषी का कहना है कि इलियाना डीक्रूज सैद्धांतिक तौर पर राजी थी कि वे आंखें 2 मूवी में काम करेंगी। दोषी की यह सफाई तब आई है जब इलियाना के मैनेजर ने बयान दिया कि इलियाना आंखें 2 में काम नहीं करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रुस्तम एक्ट्रेस को फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद उनकी मंजूरी के बिना ही फिल्म के लॉन्चिंग समारोह में घोषणा कर दी गई कि इलियाना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
गौरंग ने बताया, ‘हमने इलियाना डीक्रूज और उनके मैनेजर के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात में फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी भी मौजूद थे। हमने यह मुलाकात लॉन्चिंग इवेंट से दो दिन पहले की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्म का आइडिया और उनका रोल पसंद आया है। इसके साथ ही कहा था कि वे एक सप्ताह के भीतर एग्रीमेंट साइन कर देंगी।’ साथ ही प्रोड्यूसर ने कहा कि फिल्म की कास्टिंग की घोषणा पब्लिसिटी के लिए नहीं की गई है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पब्लिसिटी की जरूरत है। मेरी फिल्म के फंड के लिए उनकी (इलियान) की जरूरत नहीं है। उनसे मुझे फंड नहीं मिलेगा। यह है भी तो मैं उन्हें प्रोमो में क्यों रखूंगा। अगर मुझे प्रोमो में किसी एक्ट्रेस को रखना है तो मैं कैटरीना कैफ या किसी बड़ी एक्ट्रेस को रखूंगा।’
गौरंग ने कहा, ‘जब हम लोग बांद्रा में एक फाइव स्टार होटल में बैठकर मुलाकात कर रहे थे। तब सब सही था। हमने फीस और तब कुछ तय किया। आज वे कह रही हैं कि वे आंखें 2 में काम नहीं करना चाहतीं। यह उनकी मर्जी है। उन्हें शुभकामनाएं। मैं उन पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाना चाहता। मैं इस मामले को खत्म करना चाहता हूं।’ गौरंग ने साथ ही दावा किया है कि उन्हें इलियाना की ओर से कोई कॉल या मैसेज नहीं मिला है।
Read Also: आंखें-2 के पोस्टर लॉन्च पर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई एक्ट्रेस, नेट वाली ड्रेस ने नहीं दिया साथ
आंखें 2 फिल्म की घोषणा मुंबई में 17 अगस्त को प्रोड्यूसर गौरंग दोषी ने की थी। समारोह में अमिताभ बच्चन और अरशद वारसी मौजूद थे। इवेंट में घोषणा की गई कि वे इस मूवी का हिस्सा हैं। इवेंट में इलियाना डीक्रूज के नाम की भी घोषणा की गई थी कि वे भी इस मूवी का हिस्सा होंगी। हालांकि, रुस्तम एक्ट्रेस इलियाना इवेंट में मौजूद नहीं थी, वहां पर उनका एक वीडियो दिखाया गया था।
Read Also: अगले साल दिवाली पर बिग बी की ‘आंखें 2’ और रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 4’ की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर?