बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और मॉडल एक्ट्रेस गौहर खान अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस सीजन 7 में एक्टर कुशाल टंडन से नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों अकसर ही साथ नजर आते थे। लेकिन कुशाल टंडन के साथ भी गौहर का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। कुशाल से ब्रेकअप होने के बाद गौहर का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जुड़ा। दोनों के अफेयर की चर्चा सुर्खियों में रहीं। लेकिन अब सुनने में आया है कि उनकी जिंदगी में नए शख्स की एंट्री हो गई है। खबर है कि इन दिनों गौहर दिल्ली के रहने वाले एक सिंगर रुपिन पाहवा के साथ हैं। गौहर खान और रुपिन पाहवा और तीन महीने से डेट कर रहे हैं।
हाल ही में मुबंई में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में गौहर और रुपिन को साथ देखा गया था। फिलहाल गौहर मुंबई में अपने पेंटहाउस में रह रही हैं। उन्होंने अपने इस नए घर में फैमिली और करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रुपिन पाहवा भी मौजूद थे। बता दें कि रुपिन साल 2013 में फिनलैंड में हुई ‘कैरोके वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ में भारत को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले गौहर के लिंकअप की खबरें हर्षवर्धन राणे के साथ आ रही थीं। लेकिन हर्षवर्धन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस अफवाह को गलत बताया था। वहीं कुशाल टंडन के साथ गौहर खान का अफेयर काफी दिनों तक चला था। दोनों ‘बिग बॉस’ के दौरान करीब आये थे। साल 2014 में कुशाल टंडन ने खुद गौहर के साथ ब्रेकअप के बारे में बताया था। दोनों कई बार ट्विटर पर एकदूसरे पर कमेंट करते भी नजर आए थे।
बिग बॉस का घर हमेशा ही कंटेस्टेंट्स के लिए प्यार लेकर आया है। इसी घर में अरमान कोहली और तनीषा, अष्मित पटेल और वीना मलिक, उपेन पटेल और करिश्मा, इस सीजन की बात करें तो मनु और मोना। हर सीजन में कोई ना कोई कपल जरूर बनता है जो शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद करता है। इससे शो को तो फायदा होता ही है साथ ही कपल के लिए भी अच्छा होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा समय एक साथ मिल पाता है।