Sep 02, 2025

दूध से एलर्जी है तो इन 6 फूड्स को खाएं, प्रोटीन की कमी होगी पूरी

Shahina Noor

दूध से एलर्जी क्या है?

दूध से एलर्जी तब होती है जब शरीर दूध के प्रोटीन को हानिकारक समझकर उस पर इम्यून रिएक्शन करता है।

दूध से एलर्जी होने का कारण क्या है?

इसके पीछे मुख्य कारण जेनेटिक फैक्टर और इम्यून सिस्टम की असामान्यता है।

दूध पचता नहीं तो अंडा खाएं

अंडा संपूर्ण प्रोटीन का स्रोत है और दूध के बिना प्रोटीन पूर्ति के लिए बेहतरीन फूड है।

दालें और चना से करें प्रोटीन की पूर्ती

दालें और चना शाकाहारी प्रोटीन से भरपूर फूड है जिन्हें पचाना भी आसान होता है।

सीड्स और ड्राई फ्रूट खाएं

बादाम, अखरोट और सीड्स खाएं, प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स भी मिलेगा।

मूंगफली और पीनट बटर खाएं

मूंगफली और पीनट बटर स्वादिष्ट स्नैक्स हैं जो अच्छी मात्रा में प्रोटीन देते हैं।

टोफू और सोया प्रोडक्ट्स खाएं

टोफू और सोया चंक्स शाकाहारी और प्रोटीन से भरपूर दूध के विकल्प हैं।

साबुत अनाज और क्विनोआ खाएं

क्विनोआ और ओट्स जैसे अनाज प्रोटीन के साथ फाइबर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी देते हैं।

दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं ये सात फल