गौहर खान कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। गौहर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और मां बनने के बाद के अपने अनुभव को साझा करती रहती हैं। वह पति के साथ मजेदार रील्स भी शेयर करती हैं और मदरहुड के बारे में बताती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी काफी एक्टिव रहती थीं, लेकिन अब उन्होंने बताया कि बेटे के जन्म से पहले जब उन्हें लेबर पेन हुआ तो वह खुद कार चलाकर अस्पताल गई थीं।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक गौहर ने बताया कि बच्चे के जन्म से पहले वह कार चलाकर अस्पताल गई थीं। दरअसल उनका अपने डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट थी और वह अपने पति के साथ अस्पताल जा रही थीं। उन्होंने प्रेग्नेंसी की जर्नी में खुद कार ड्राइव की है, उस दिन भी वह ड्राइव कर रही थीं और उनके पति साथ में बैठे थे। तभी उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया। लेकिन वही ड्राइव करती रहीं।

गौहर ने बताया कि प्रेग्नेंसी की जर्नी में उन्होंने खूब ड्राइविंग की। उनके पति को इस बात का पता है कि उन्हें ड्राइव करना कितना पसंद है। लेकिन प्रेग्नेंसी में ड्राइव करना रिस्की हो सकता है। कितनी भी महंगी गाड़ी खरीद लो लेकिन इस समय परेशानी होती है। गौहर का कहना है कि वह अपने बेटे के लिए बेस्ट मां बनना चाहती हैं।

आपको बता दें कि गौहर खान अन्य मदर्स को फिटनेस गोल दे रही हैं। गौहर ने मां बनने के 10 दिन बाद ही 10 किलो वजन कम कर लिया था। अब वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान था। वह जल्द ही अपने पुराने लुक में वापस आने वाली हैं।

गौहर 40 साल की उम्र में मां बनी हैं। उन्होंने अपने से 12 साल छोटे जैद दरबार के साथ शादी की है। जो स्माइल दरबार के बेटे हैं। दोनों फैंस के साथ अपने क्यूट वीडियोज शेयर करते रहते हैं।