Gargi College Molestation: गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी मामले में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हुमा कुरैशी ने इस घटना के बारे में कहा कि यह बहुत शर्मनाक है, उन्होंने साथ ही कहा कि उनके कॉलेज में इस तरह की घटना से उन्हें काफी धक्का लगा है।

तो वहीं ऋचा चड्ढा ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा प्रकट करते हुए कहा है- इस तरह के घटिया लोग कहीं भी ऐसा कर सकते हैं। अगला नंबर किसी का भी हो सकता है। तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में हुई इस घटना पर खूब बरसीं और उन्होंने प्रशासन की जमकर निंदा भी की।

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा- यह वैसा ही है जैसे Frankenstein था। फीमेल स्टूडेंट्स के साथ जेएनयू में भी ऐसा हुआ।जामिया में भी कुछ ऐसी ही हालत हुई। सीसीटीवी भी तोड़ दिए गए। और अब गार्गी कॉलेज में भी यही हुआ। ऐसे हमले करने वाले लोगों ने ये साबित कर दिया कि उनकी कोई आइडियॉलोजी नहीं है, उन्हें ऐसा करने के लिए कोई रीजन नहीं चाहिए। ऐसे लोग हमारे साथ हमारे बीच ही रहते है इस स्थिति में आप भी अगले हो सकते हैं।’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1226849754421788674

स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कहा- ‘क्या नर्क है ये, क्या हो क्या रहा है ये दिल्ली में..। गार्गी कॉलेज में ये सब!’ उन्होंने छात्राओं के साथ हुई घटना को पागलपन और अवसाद करार दिया है’। वहीं हुमा कुरैशी ने भी कहा- गार्गी में मॉलेस्टेशन! क्या हो रहा है ये? क्या ये वही जगह है जहां मैंने पढ़ाई की थी? इस घटना के बारे में जानकर मुझे गुस्सा आ रहा है बहुत गुस्सा। हम अपनी बेटियों की रक्षा क्यों नहीं कर पा रहे हैं? हमारे देश के स्टूडेंट्स को हम प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर पा रहे हैं?’

बताते चलें, यह घटना तब कि है जब कॉलेज में फेस्टिवल चल रहा था और उसी दौरान कुछ शराबी कॉलेज का गेट टाप कर कॉलेज के फेस्ट में घुस गए थे। लड़कों ने वहां पहुंच कर मौजूद लड़कियों के साथ काफी बदतमीजी की।

एक टीवी चैनल से बातचीत में छात्राओं ने RAF (Rapid Action Force) पर सवाल उठाए और कहा कि ये कैंपस के पास मौजूद थे लेकिन वे लोग कुछ भी नहीं कर रहे थे। लड़कियों ने कुछ लड़कों के मास्टरबेट करने की भी बात कही है। लड़कियों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया।