देशभर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया है। वहीं, सलमान खान की बहन अर्पिता और गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा समेत कई लोग बप्पा का विसर्जन भी कर चुके हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे।
दोनों के रिश्ते में दरार और तलाक की अफवाहें लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। कपल ने एक साथ मिलकर गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी का अपने घर में स्वागत किया और अब एक साथ मिलकर ही उन्हें विदा भी किया। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टर और उनकी वाइफ साथ में झूमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लगातार 30 घंटे शूट करके बेहोश हो गई थीं ‘बिग बॉस 19’ की ये कंटेस्टेंट, बताया 3 दिनों से नहीं खाया था खाना
सुनीता आहूजा और गोविंदा ने किया डांस
गोविंदा और उनके परिवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल के बेटे ने बप्पा को अपनी गोद में उठा रखा है और वह उनका विसर्जन करने जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता ढोल की थाप पर झूमकर नाचते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों ने अपनी तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। यह वीडियो देखने के बाद अब दोनों के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले जब सुनीता आहूजा ने बप्पा का स्वागत किया था, उस समय उन्होंने मीडिया से भी बात की थी। एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने पैपराजी से पूछा कि क्या उन्हें और गोविंदा को साथ देखकर उनके मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा? अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती। हम दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता। वो एक पिक्चर थी ना मेरा पति सिर्फ मेरा है, मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है।”
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की इस साउथ सस्पेंस थ्रिलर की कहानी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, क्लाइमैक्स ऐसा नहीं होगा यकीन