कई लोगों को एक्शन फिल्में पसंद आती हैं, बड़े पर्दे पर वो गैंगस्टर्स को देखना पसंद करते हैं। चाहे फिर वो असल जिंदगी के अंडरवर्ल्ड के डॉन पर आधारित फिल्म हो या फिर हीरोगिरी, बड़े पर्दे पर उनके एक्शन देखना काफी पसंद किया जाता है। बॉलीवुड में इस तरह की कई फिल्में बनी हैं, जैसे ‘गैंगस्टर’, ‘डॉन’, ‘कंपनी’, ‘वंस अपॉन ए टाइम’ और सबकी फेवरेट ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’। मगर अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी इस तरह की फिल्मों का चलन शुरू हो गया है। ऐसी ही एक फिल्म जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसका नाम है ‘गैंगलैंड: द सिटी ऑफ क्राइम’ और ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।
ये फिल्म आजकल के गैंगस्टरों पर आधारित है। ‘गैंगलैंड: द सिटी ऑफ क्राइम’ की काहनी पंजाबी वेब सीरीज ‘गैंगलैंड इन मदरलैंड’ से प्रेरित है। फिल्म का डायरेक्शन सावियो संधु ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। दोनों के प्रोड्यूसर केवी ढिल्लों, अनमोल साहनी और प्रतीक शर्मा हैं।
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें निशान भुल्लर, सिप्पी गिल, धीरज कुमार, हर्फ चीमा, वड्डा ग्रेवाल, डेवी ग्रेवाल, कुल सिद्धू, बलजिंदर बनीस, हॉबी धालीवाल, परमवीर सिंह और विक्टर जॉन हैं। सभी का किरदार अपने आप में खास है।
फिल्म के डायलॉग से लेकर उनकी डिलीवरी दमदार है, इसके साथ ही फिल्म में कई ऐसे सीन भी हैं, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म की कहानी एक शहर की अंधेरी गलियों और आपसी गैंगवार से जुड़ी गहरी साजिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म उस दुनिया की वास्तविकता को दर्शाती है, जिसमें अपराध और धोखा आम बात है। फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों को काफी पसंद भी आए हैं।
फिल्म की शूटिंग मोहाली, मोरिंडा, डेराबस्सी, ज़ीरकपुर और चंडीगढ़ के सेक्टर 10 और सेक्टर 43 जैसे इलाकों में की गई है। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक सावियो संधु ने कहा, “गैंगलैंड सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, यह उन सच्चाइयों की तस्वीर है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। हमारा मकसद था कि हम एक ऐसी कहानी पेश करें जो रोमांचक भी हो और सोचने पर मजबूर भी करे। इस फिल्म के माध्यम से हम दर्शकों को न केवल एक्शन बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी देना चाहते हैं।”
मेकर्स की मानें तो फिल्म में एक्शन सीक्वेंसे भरपूर हैं और तगड़े एक्शन और रोमांचक थ्रिलर की झलक के साथ इस फिल्म में वो सब देखने को मिलेगा, जो पंजाबी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया।