सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने इंटव्यू में कुछ ऐसा कह देते हैं जिसके कारण वे सुर्खियों में आ जाते हैं। अब सिंगर ने एएनआई के साथ खास बातचीत में बॉलीवुड, एआर. रहमान और शाहरुख खान को लेकर काफी कुछ कहा है। इतना ही नहीं उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में भी एक विवादित बयान दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी ने पाकिस्तान बनाया  है और वो जो अहिंसा की बात करते थे वो सब गलत थी।

ANI ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर अभिजीत के इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो महात्मा गांधी के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं, “इंडिया में जो हम लोगों को सिखाया गया ना, ‘कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो’ ये हमने पढ़ा है। टेक्स्ट बुक में स्कूल में हाइलाइट किया जाता था।” उनसे पूछा गया कि क्या ये गलत था? इस पर अभिजीत ने कहा, “गलत था, मैं तो कहता हूं कि एक गाल पर कोई थप्पड़ मारे ही क्यों, तू पहले ही दो मार दे। हम उनमें नहीं हैं।”

अभिजीत ने आगे कहा, “ये हमको सिखाया क्यों गया? ये राइट किसने दिया और इसको इतना प्रमोट क्यों किया गया, इतना एक्सपोज क्यों किया गया? मतलब आप देख रहे हैं कि आपके पिताजी के गाल पर कोई थप्पड़ मार रहा है और आप चुपचाप देखोगे। पिताजी दूसरा गाल आगे कर दो। आप बच्चों को ये सिखा रहे हो।”

अभिजीत बोल चुके हैं कि महात्मा गांधी पाकिस्तान के फादर ऑप नेशन थे, भारत के नहीं। साथ ही उन्होंने आरडी बरमन को महात्मा गांधी से बड़ा बताया था। इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले सवाल किया कि पाकिस्तान के फादर ऑफ नेशन कौन थे? जब उन्हें कहा गया जिन्ना तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा, “नहीं!पाकिस्तान बना है, बनाया किसने?” जब उनसे कहा गया कि अंग्रेजों ने बनाया तो अभिजीत ने इससे भी इनकार किया।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान तो नहीं था ना। 1947 में बना ना, किसने बनाया, एक आदमी नहीं बना सकता, बनाया किसने? अब ये ही तो मैं बता रहा हूं, भारत तो शुरू से भारत था, भारत तो और बड़ा था।” इसके बाद अभिजीत की बात सुनकर उनसे फिर सवाल किया गया कि जो वो कह रहे हैं, गांधी जी ने बनाया, लेकिन उन्होंने कैसे बनाया?

इस पर अभिजीत ने कहा, “आप बोल रही हैं, आप बोल रहे हैं राष्ट्रपिता, आप बोलते हैं ना। हम पिता कैसे मान लें किसी को? गांधी जी ने बनाया, नेशन बनाया एक ही, वो है बांग्लादेश। नहीं, गांधी जी ने बनाया पाकिस्तान, इंदिरा गांधी ने बनाया बांग्लादेश, वो अच्छा था, तोड़ दिया इंदिरा गांधी ने बनाया।”

इंदिरा गांधी को मानता हूं- अभिजीत भट्टाचार्य

इसके बाद अभिजीत ने कहा, “मैं इंदिरा गांधी को ज्यादा मानता हूं महात्मा गांधी से, उन्होंने तो पाकिस्तान की बैंड बजाकर बांग्लादेश इधर कर दिया, भले ही अपने पास नहीं रखा। वो अच्छे थे। लेकिन मैं कैसे मान लूं, भारत के राष्ट्रपिता कैसे हो सकते हैं, भारत तो है, था, ऋषि मुनि, कलयुग कहां से आ रहा है। कैसे कह सकते हैं क्योंकि आपने (महात्मा गांधी) भारत नहीं बनाया। आपने पाकिस्तान बनाया है, लोगों को उनकी पूजा करनी चाहिए।”

बता दें कि पिछले साल के अंत में अभिजीत भट्टाचार्य ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया था। उन्होंने कहा था महात्मा गांधी राष्ट्रपिता भारत के लिए नहीं, पाकिस्तान के लिए थे। भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया। ये गलती से महात्मा गांधी को यहां का राष्ट्रपिता बता दिया गया। जन्मदाता तो वो थे, पिता वो थे, दादा वो थे, नाना वो थे… सब कुछ वही थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…