हॉलीवुड टीवी सीरिज Game of Thrones की पहली दो सीरिज में एक्टिंग कर चुकीं एक्ट्रेस को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। सईदा वोराजी नाम की एक्ट्रेस में इन सीरिज में वेश्या की भूमिका निभाई थी। खुसाला यह हुआ है कि यह एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी प्रॉस्टीट्यूशन करती हैं और पोर्न एक्टर हैं।
अपने आपको भारतीय मूल की बताने वालीं एक्ट्रेस सहारा नाइट के नाम से ऑनलाइन अडल्ट सर्विस उपलब्ध कराती हैं। सहारा नाइट ने अपनी वेबसाइट पर अपने आपको अडल्ट सर्विस प्रोवाइडर और पोर्न एक्टर बताया है। साथ ही बताया है कि वे एक भारतीय मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं। उनका परिवार साल 1960 में भारत से लंदन शिफ्ट हो गया था।
रियल लाइफ में भी प्रॉस्टीट्यूशन करती हैं Game of Thrones में काम करने वालीं भारतीय मूल की सईदा
साल 2004 से अडल्ट इंडस्ट्री में सक्रिय सहारा नाइट ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि वे कई अडल्ट मूवी में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही कई अडल्ट चैनल और वेबसाइट्स के लिए काम कर चुकी हैं। सहारा नाइट का कहना है कि वे अडल्ट इंडस्ट्री से पहले फैशन जगत में सक्रिय थीं। कई मैगजीन का कवर पेज बन चुकीं सहारा नाइट का कहना है कि उन्होंने यूके, यूरोप और लास एंजिलिस की कई अडल्ट कंपनियों के लिए काम किया है।