तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इन दिनों फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इससे दो साल के बाद पर्दे पर वापसी की है। वहीं, इसके जरिए वो पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। फिल्म ने रिलीज के बाद ही बवाल मचा दिया था। 10 जनवरी, 2025 को ओपनिंग डे पर मूवी ने कमाल का कलेक्शन किया था। इसने इंडिया में 51 करोड़ का कलेक्शन कर धमाल दिया था। लेकिन, इसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इसके साथ सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आई, जिसका बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल हो गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों ही फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया है।
दरअसल, राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं। 450 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन, इसके बाद इसकी कमाई में लगातार गिरावट आई। माना जा रहा था कि फिल्म पहले वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। रविवार को कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चूक गई है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘गेम चेंजर’ तीसरे दिन यानी कि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है और दूसरे दिन से 21.30 प्रतिशत की गिरावट देखने के लिए मिली है।
सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो ‘गेम चेंजर’ ने तीसरे दिन भारत में 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को इसकी कमाई का आंकड़ा 21.6 करोड़ था। लेकिन, पहले दिन के मुकाबले इसमें 57.65 प्रतिशत की गिरावट देखने के लिए मिली है। इसने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अब अगर फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन की बात की जाए तो ये 100 करोड़ के क्लब से काफी दूर है। इसकी टोटल कमाई 89.6 करोड़ हो चुकी है।
अन्य भाषाओं में ‘गेम चेंजर’ की टोटल कमाई
इसके साथ ही अगर पहले वीकेंड ‘गेम चेंजर’ की टोटल कमाई के बारे में बात की जाए तो तेलुगु में 61.25 करोड़, तमिल में 5.02 करोड़, हिंदी में 22.5 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और मलयालम में 0.03 करोड़ का बिजनेस किया है। बहरहाल, अगर बात की जाए कि राम चरण की 450 करोड़ी फिल्म ‘गेम चेंजर’ में सच में उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी तो अब इसकी कमाई में लगातार गिरावट ने सवाल खड़ा कर दिया है। फिल्म की धमाकेदार शुरुआत से लगा था कि ये उनके लिए गेम चेंजर हो सकती है लेकिन अब कमाई में गिरावट देखकर ये कहना मुश्किल है कि फिल्म बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी।
आपको बता दें कि राम चरण ने एसएस राजामौसली के साथ फिल्म ‘आरआरआर’ की थी, जो कि ब्लॉकबस्टर रही थी। इसने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते थे। इसके बाद एक्टर को पिता चिरंजीवी के साथ फिल्म ‘आचार्य’ में देखा गया था, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके बाद से फैंस उनकी हिट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘गेम चेंजर’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, जो कि अब टूटती नजर आ रही है। वीकेंड पर गिरावट के बाद देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितना बिजनेस करती है।
सोनू सूद की ‘फतेह’ का डब्बा गुल
इसके अलावा सोनू सूद की कमबैक फिल्म ‘फतेह’ की बात की जाए तो सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल दिख रहा है। ये ‘गेम चेंजर’ के सामने टिक नहीं पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़ और तीसरे दिन 2.10 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 6.60 करोड़ तक हो चुकी है। इसकी कमाई की रफ्तार काफी स्लो है। वीकेंड की कमाई देखकर कह पाना मुश्किल होगा कि आने वाले दिन इसके लिए अच्छे होंगे।