फिल्म- गेम चेंजर
स्टार कास्ट- राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या
डायरेक्टर- एस शंकर
रेटिंग- 3.5/5

बॉलीवुड में आपने अनिल कपूर की ‘नायक’ और साउथ में ‘डैशिंग सीएम’ जैसी फिल्में तो देखी होंगी। दोनों ही पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा मूवी है। अनिल कपूर की नायक में एक्टर एक दिन के लिए सीएम बनते हैं तख्ता पलट देते हैं। वहीं, महेश बाबू की ‘डैशिंग सीएम’ में ईमानदारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई देखने के लिए मिलती है। भ्रष्टाचार और ईमानदारी की लड़ाई तो आपने बहुत देखी है। ठीक उसी तरह से नए एक्शन अंदाज में राम चरण फिल्म लेकर आए हैं, जिसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स भरपूर है। राम चरण की इस बहुचर्चित फिल्म का नाम ‘गेम चेंजर’ है।

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ इस साल 2025 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ राम की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी लेकिन, इसके बाद उनकी कोई मूवी सिनेमाघरों में हिट नहीं रही थी। इसके बाद वो फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आए थे, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही थी, जिसके बाद उनके फैंस उनकी हिट का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब दर्शकों और फैंस का वो इंतजार खत्म हो गया है। राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को रिलीज कर दिया गया है। इसके जरिए वो पहली बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले फिल्म और इसमें कलाकारों की एक्टिंग के बारे में जान लीजिए। चलिए बताते हैं…

कैसी है ‘गेम चेंजर’ की कहानी?

गेम चेंजर की कहानी आपको पहले देखी दिखाई लगेगी। क्योंकि इसकी कहानी वही है, जो बॉलीवुड और साउथ में नजर आती है। कहानी का मुख्य आधार है ईमानदारी और भ्रष्टाचार। फिल्म में एक आईपीस अफसर और पॉलिटिकल पावर के बीच के अंतर को दिखाया गया है। इसमें राम नंदन यानि राम चरण एक आईएएस ऑफिसर होते हैं। वो बेईमान नेताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं और एक स्वच्छ और साफ प्रदेश बनाना चाहते हैं। उनकी टक्कर बेईमान नेता मोबिली मैथिदेव यानी कि एक्टर एसजे सूर्या से होती है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिलता है। कहानी दमदार तरीके से फिल्माई गई है, जो आपको बोर नहीं करती है। कहानी भले पुरानी है मगर मनोरंजन नया है, जिसमें एक्शन, रोमांस के साथ इमोशन्स भी है और पावर भी है। ये मूवी मनोरंजन का फुल पैकेज है। इसलिए, इसे मास्टरपीस कहना सही होगा।

Ram charan SJ Surya Game Changer

Photo- Tahir Jasus/X

‘गेम चेंजर’ में एक्टिंग ने फूंकी जान

इसके साथ ही अगर फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण की एक्टिंग की बात की जाए तो ये काफी शानदार है। राम ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। उन्होंने डैशिंग आईएएस का रोल निभाया है, जिसमें दम और निडरता होती है। वो स्क्रीन पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। वहीं, कियारा आडवाणी के साथ उनकी जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने के लिए मिली और ठीक उसी तरह से दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया। कई ऐसे सीन्स आते हैं, जिसमें इनकी केमिस्ट्री आपका दिल जीतती है। इतना ही नहीं, राम चरण के अपोजिट विलेन की भूमिका में ‘शनिवारम’ एक्टर एसजे सूर्या हैं और उन्होंने फिल्म में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। इसके साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस अंजलि पार्वती के रोल में हैं। एक्टर जयाराम, समुथिरकानी, सुनील और मेका श्रीकांत जैसे स्टार्स भी हैं, जो कि अपने किरदार में खूब जमे हैं।

कैसा है शंकर का डायरेक्शन?

वहीं, फिल्म ‘गेम चेंजर’ के डायरेक्शन की बात की जाए तो इसका निर्देशन डायरेक्टर शंकर ने किया है। वो इसके पहले ‘इंडियन’, ‘नायक’, ‘शिवाजी’ और ‘2.0’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्मों के जरिए अपनी कहानी कहने का अंदाज जरा उनका पुराना वाला ही है। मगर उन्होंने एक्शन के साथ ही इसमें कुछ नया दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने भले ही फिल्म में कहानी पुरानी दिखाई लेकिन, ऊबाऊ नहीं बनाया और दर्शकों के मनोरंजन का खास ख्याल रखा है। लेकिन, अपने डायरेक्शन के जरिए उन्होंने कुछ नयापन नहीं दिखाया है। फिर भी राम चरण और बाकी स्टार्स ने कहानी में अपनी एक्टिंग से दम भरा है, जिसका फायदा फिल्म को मिलता दिख रहा है। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस भी मिल रहा है और वो काफी वाहवाही लूट रहे हैं। थिएटर्स में भी खूब तालियां बजती हैं। कई ऐसे सीन्स आते हैं जहां पर राम के डायलॉग्स आपको गुदगुदाते भी हैं। सूर्या के अभिनय का तो जवाब ही नहीं।

अब अगर बात की जाए ‘गेम चेंजर’ के गाने और बैकग्राउंड स्कोर की तो इसे एवरेज कहा जाएगा। फिल्म में कियारा आडवाणी और राम चरण का लव ट्राएंगल भी है, जिस पर कुछ गाने फिल्माए गए हैं। उन्हें एवरेज कहा जाएगा। ऐसा भी कह सकते हैं कि उन गानों के बिना भी फिल्म एंटरटेनिंग थी। कुल मिलाकर ठीक-ठाक कह सकते हैं।

Game Changer Movie Leaked: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई राम चरण की ‘गेम चेंजर’, मेकर्स को लग सकता है तगड़ा फटका

फिल्म देखनी चाहिए या नहीं

वहीं, ‘गेम चेंजर’ के देखने और ना देखने की बात की जाए तो हमारी फाइनल वर्डिक्ट यही होगी कि आपको ये फिल्म देखनी चाहिए। क्योंकि राम चरण पर्दे पर दो साल बाद दिखे हैं। ऊपर से फ्रैश जोड़ी भी है। पॉलिटिकल ड्रामा विद एक्शन के साथ लंबे समय के बाद देखने के लिए मिली है। कुल मिलाकर वन टाइम वॉच है और फैमिली एंटरटेनर है। ऊबाऊ नहीं है। ज्यादा मजा अगर नहीं देती है तो फिल्म बोर भी नहीं होने देगी। फुल इन्जॉय करेंगे।