निर्माता, निर्देशक अनिल शर्मा की जी स्टूडियोज के साथ बनी फिल्म गदर 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि गदर रिलीज होने के 22 साल बाद अब गदर 2 पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। गदर 2′ में सनी देओल तारा सिंह की भूमिका को दोबारा निभाते दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज नहीं किया है।

लोग फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने सनी देओल की फिल्म को वाहियात बताया है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘किसी ने फिल्म गदर 2 देखी है और उनके अनुसार, यह साल की सबसे वाहियात फिल्मों में से एक है। अनिल शर्मा का निर्देशन 80 के दशक जैसा है। कहानी और पटकथा बेहद कमजोर है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन भी टिक नहीं पाएगी।’

‘गदर 2’ संग ‘ओएमजी 2’ के क्लैश पर सनी देओल ने दी प्रतिक्रिया

सनी देओल इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए सनी देओल ने गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश के सवाल पर कहा कि ‘दोनों फिल्मों में कोई तुलना नहीं है लेकिन जनता देखते हैं किसे पसंद करेगी। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जो फिल्म अच्छी होती है आप उसको दूसरी की बराबरी में लेकर आ जाते हो। जिस चीज की बराबरी नहीं होती है ऐसा नहीं करना चाहिए।’

बता दें कि गदर 2 और ओएमजी 2 एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। अमित रासी द्वारा निर्देशित, ओह माय गॉड 2 में अक्षय को भगवान शिव से प्रेरित किरदार में दिखाया गया है, जबकि पंकज त्रिपाठी को शिव भक्त कांति शरण मुद्गल के रूप में देखा जाएगा। वहीं अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में अमीषा पटेल और सनी मुख्य भूमिका में हैं।