साल 2001 में आई धमाकेदार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब एक बार फिर से ‘गदर 2’ बनने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जी हां, फिल्म गदर में सकीना और तारा सिंह की लवस्टोरी दिखाई गई थी। अब इस आइकॉनिक फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि जब सनी देओल को इस फिल्म की आगे की कहानी सुनाई गई तो सनी देओल की आंखें भर आईं और वे काफी इमोशनल हो गए थे। ऐसे में अब 2 दशक के बाद ‘गदर 2’ की अनाउंसमेंट होने जा रही है। एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि- ‘कई सालों से शर्मा जी और मैं सोच रहे थे कि कैसे इसफिल्म की कहानी को आगे बढ़ाया जाए? ताकि फिल्म की पुरानी छवि पर जरा भी असर न पड़े और आगे फिल्म भी उसी इमोशन के साथ बनकर तैयार हो पाए। आज हम उस कहानी के साथ तैयार हैं।’

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी बताया- ‘दो साल पहले, नवरात्री के ही मौके पर, हमारे फिल्म के राइटर शक्तिमान हमारे पास आए और बोले कि फिल्म गदर के लिए मेरे पास एक आइडिया है। तो मुझे स्टोरी पसंद आई। वहीं जब सनी साहब को कहानी सुनाई गई तो उनकी आंखें भर आईं। फिर मुझे लगा कि बस इन्हें पसंद आ गई तो ये इनके टाइप की स्टोरी है और ये जबरदस्त होगी।

खबर है कि फिल्म के सीक्वल में सनी देओल और अमिशा पटेल एक बार फिर से पेयर बने नजर आऐंगे। निर्देशक अनिल शर्मा ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाएंगे। ऐसे में आज यानी 15 अक्टूबर को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जानी है। फिल्म की अनाउंसमेंट से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर इस बाबत पोस्ट किए गए हैं।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘गदर 2’ की अनाउंसमेंट के बारे में बताया। अपने पोस्ट में अमीषा लिखती हैं- ‘कथा आगे बढ़ेगी’। इसके साथ ही पोस्टर पर बहुत बड़ा ‘2’ भी लिखा है। पोस्टर पर कैप्शन लिखा गया है, ‘क्या आप इस साल की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट के लिए तैयार हैं? जानने के लिए कल सुबह 11 बजे तक का इंतजार करें’

तो वहीं सनी देओल ने भी एक पोस्टर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- ‘मेरे दिल के बेहद करीब और स्पेशल चीज का ऐलान। कल सुबह 11 बजे अनाउंस करूंगा।’ इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये पोस्ट किया है। (‘गदर फिल्म में मैं भी था’ जब कपिल शर्मा ने सुनाया किस्सा, सनी देओल भी सुनकर हो गए थे हैरान!)

सोशल मीडिया पर फिल्म गदर के सीक्वेल की खबर आग की तरह फैल गई है। ऐसे में गदर और सनी देओल फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन पर कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करेंगे। सनी देओल और अमिशा पटेल की फिल्म गदर 2 को लेकर एक फैन ने लिखा- फिर से आ रही है हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्म अपने सीक्वेल के साथ। तो किसी ने कहा – सुपर एक्शन फिल्म का हम इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ‘अमिशा पटेल और सनी देओल की जोड़ी बेस्ट है।’