Gadar 2 Film OTT Release: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब जल्द ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी और 40 दिन बीत जाने के बाद फिल्म ने भारत में 520.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 680 करोड़ पहुंच गया है। Gadar 2 अक्टूबर में ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।

इस दिन OTT पर स्ट्रीम होगी ‘गदर 2’

‘गदर 2’ अगले महीने यानी अक्टूबर की 6 तारीख से Zee5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस खबर को जानने के बाद सनी देओल के फैंस काफी खुश हैं। रिलीज होने के 56 दिनों बाद फिल्म OTT पर रिलीज होगी। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं।

सनी देओल की इस फिल्म ने मंगलवार को 45 लाख का बिजनेस किया है। ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग की थी। हालांकि ‘जवान’ की रिलीज के बाद इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। सनी देओल भी ‘गदर 2’ के बाद 60 साल की उम्र वाले वो एक्टर बन चुके हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की मानें तो फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कई गुना अधिक प्रॉफिट कमा लिया है। बताया जा रहा है कि जैसे फिल्म को सिनेमाघरों में 4K फॉर्मेट में रिलीज किया गया था, वैसे ही ओटीटी पर भी ‘गदर 2’ 4K फॉर्मेट में ही रिलीज होगी।

फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट है। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ उनके बेटे का किरदार निभा चुके उत्कर्ष शर्मा हैं। तीनों ने एक साथ इस पार्ट में भी काम किया है।