बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंक फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। सनी देओल-अमीषा पटेल अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में लगे हुए है। सनी देओल जहां भी फिल्म को प्रमोट करने जा रहे हैं, तारा सिंह के गेटअप में ही जा रहे हैं।
हाल ही में सनी देओल ‘सकीना’ यानी अमीषा पटेल के साथ टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा शो में भी पहुंचेंगे जिसकी एक झलक सामने आई है। इस क्लिप में सनी, अमीषा और कपिल शर्मा मस्ती करते नजर आए। वहीं इसके एक प्रोमो वीडियो में कपिल हर जगह तारा सिंह गेटअप में जाने के लिए सनी देओल को चिढ़ाते नजर आए जिसपर एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिया है।
कपिल शर्मा ने उड़ाया सनी देओल का मजाक
दरअसल हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें फिल्म की टीम कपिल शर्मा के सेट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल सनी देओल का परिचय कराते हुए उनसे पूछते नजर आ रहे हैं, ‘हम कुछ दिनों से देख रहे हैं, पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं। तो अर्चना जी पूछ रही थी कि पाजी, आप अपनी गाड़ी में आये हो आज या ट्रक चला के आये हो।
इस पर सनी देओल ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने सोचा इनको भी साथ ले जाना है तो ट्रक ही।’ वीडियो में आगे कपिल शर्मा गदर के पहले पार्ट का एक किस्सा बताते हैं।
कपिल कहते हैं कि ‘अमीषा जब आप अमृतसर में शूट कर रही थीं, आप और अमरीश पुरी साहब खड़े थे। मैंने हल्का सा टैप किया अमरीश पुरी के कंधे पे, उनके पीछे घूम के देखा और बोले ‘अरे कौन है’ मैंने हाथ जोड़ लिया।’ इस पर जब अमीषा पटेल ने कपिल से पूछा कि यही टैप आप मेरे कंधे पर करते तो? कपिल बोले, ‘नहीं, इतनी हिमाकत करने की हिम्मत नहीं थी।’
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा हैं। मनीष वाधवा ‘गदर 2’ में विलेन बने हैं। उत्कर्ष ने सन 2001 में आई फिल्म में सनी देओल के बेटे की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।