Gadar 2, Jailer, OMG 2 AND Bholaa Shankar Collection: सिमेमाघरों में हाल ही में रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की ओएमजी 2, सनी देओल की गदर 2 और चिरंजीवी की भोला शंकर जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकोर्ड बनाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक चारों फिल्मों ने मिलकर 390 करोड़ रुपये (ग्रॉस) से ज्यादा का कारोबार किया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक ऐसा 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है। खास बात ये भी है कि 11 अगस्त से 13 अगस्त के बीच देशभर में 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग थिएटर पहुंचे हैं। सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में।

100 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

सोमवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी किया है। मल्टीपल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट कमल ग्यानचंदानी ने 11-13 अगस्त के वीकेंड को हिस्टॉरिक वीकेंड बताया है।

उन्होंने कहा कि ‘यह इतिहासिक वीकेंड रहा। इससे साबित होता है कि लोग अच्छी फिल्में देखने के लिए थिएटर जाना पसंद करते हैं। इस वीकेंड वह सिनेमा देखने को मिला जहां लोगों ने अपने अनुभव को साझा किया। देशभर के सिनेमा की ओर से फिल्ममेकर्स और स्टूडियोज को थैंक्यू करना चाहते हैं कि लोगों को कभी न भूलने वाली कहानी डिलीवर की। यह वीकेंड दिखाता है कि सिनेमा बड़े रूप में वापस आ चुका है। 2023 के बाकी महीनों में भी हम इसी मोमेंटम की उम्मीद करते हैं।’

गदर 2 ने किया 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्श

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही हैं। गदर 2 ने ओपनिंग डे पर ही 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 43.08 करोड़ के आसपास रहा। वहीं तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 51.7 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर डाला है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ तक जा पहुंचा है।

जेलर ने बनाए नए रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जेलर ने ओपनिंग डे पर 48.35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन जेलर ने 25.75 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन जेलर का कलेक्शन 34.3 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 42. 2 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ रजनीकात स्टारर लेटेस्ट फिल्म का ग्रॉस इंडियन कलेक्शन 146.40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। बता दें कि सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की जेलर 200 करोड़ के बजट में बनीं है।