सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर-2’ को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ था। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की दूसरी किस्त की रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच फिल्म विवादों के बीच घिरती हुई नजर आ रही है। इसके एक सीन को लेकर काफी विवाद हो रहा है। लोग सनी देओल और अमीषा पटेल की आलोचना कर रहे हैं। मामला गुरुद्वारा में Kiss सीन से जुड़ा है, जिसका शूटिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसके बाद ये फिल्म चर्चा में आ गई। इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। पंचकूला के एमडीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने इस बारे में जानकारी दी है।
गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब ने ‘गदर-2’ की शूटिंग को लेकर कहा कि फिल्म की टीम यहां आई थी और उनका सेवा भाव के साथ स्वागत किया गया। इसी बीच शूटिंग के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सनी देओल गुरुद्वारा साहिब के अंदर कुछ आपत्तिजनक हरकत कर रह थे।
गुरुद्वारा प्रबंधक की भावना हुई आहत
सनी देओल और अमीषा पर फिल्माए गए Kiss सीन को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक ने आपत्ति जताई और जाहिर किया कि उनकी भावना आहत हुई है। उनकी ओर से कहा गया कि ‘इसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई। शूटिंग की परमिशन बैसाखी का पर्व दर्शाने के लिए ली गई थी। इस दौरान सनी देओल ने अमीषा पटेल को गुरुद्वारे में किस किया और गले लगाया।’ इसे गुरुद्वारा प्रबंधक गलत करार देते हुए कहते हैं कि ‘ये आपत्तिजनक घटना शूटिंग के दौरान हुई। इसकी उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो इसके बारे में पता चला।’
इतना ही नहीं प्रबंधक की ओर से कहा गया कि ‘एक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लेने की बात चल रही है। बता दें कि गुरुद्वारे में शूटिंग 20 मई को हुई थी।’
22 साल बाद बन रहा ‘गदर’ का सीक्वल
बहरहाल, अगर सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्मों में वापसी कर चुके हैं। हालांकि, वो साल में एकाध फिल्में ही कर पाते हैं। वो भी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करती हुई नहीं दिखाई देती हैं। आखिरी बार उनकी फिल्म ‘चुप’ रिलीज हुई थी। इसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे थे। वहीं, इस साल एक्टर अपनी फिल्म ‘गदर-2’ को लेकर चर्चा में हैं। पूरे 22 साल के बाद ‘गदर’ का सीक्वल बना है। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और जल्द ही ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।
FAQs
Q.1 ‘गदर’ फिल्म कितनी पुरानी है?
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा जो 22 साल पहले यानी 2001 में रिलीज हुई थी।
Q.2 ‘गदर 2′ की हीरोइन कौन है?
‘गदर-2’ की हीरोइन अमीषा पटेल और सिमरत कौर हैं।
Q.3 ‘गदर’ किसकी कहानी है?
‘गदर’ की कहानी फौजी बूटा सिंह और जैनब की प्रेम कहानी पर आधारित है।