सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुचर्चित फिल्म ‘गदर 2’ आ रही है। जिसका प्रमोशन करने सनी देओल और एक्ट्रेस बिग बॉस फिनाले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ काफी बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान और एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के साथ भी ढेर सारी मस्ती की। अब बिग बॉस में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सनी देओल को ट्रोल किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज
गौरतलब है कि सनी देओल फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ बिजेपी सांसद भी हैं। उनका निर्वाचन क्षेत्र गुरदासपुर है। सनी देओल को कई जरूरी रैलियों और चुनाव में नहीं देखा गया। अब बिग बॉस का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर सनी देओल पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा,”अफसोस, ये जैंटलमैन 4 मिलियन लोग (2 मिलियन वोटरों) की गुरदासपुर लोक सभा सीट को री-प्रेजेंट करते हैं। मुझे लगता है कि वह कभी ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में गए होंगे और लोगों से बातचीत की होगी। बीते सालों में लोकसभा में सनी देओल की तरफ से एक भी शब्द नहीं कहा गया। अभी एक और साल बचा है।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
मनीष तिवारी के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। संदीप राजू नाम के यूजर ने लिखा,”बॉलीवुड अभिनेताओं ने शायद ही कभी राजनीति में न्याय किया हो। सभी राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ एक सीट जीतने के लिए उन्हें टेडी बियर के रूप में पेश किया जा रहा है। गोविंदा, अमिताभ बच्चन ने भी ये ही किया। बॉलीवुड में कुछ शक्ति पाने के लिए अभिनेता एमपी सीट का उपयोग करते हैं। पार्टियां बॉलीवुड और राजनीति को क्यों मिलाती हैं? बरबाद करने के लिए।”
विजय कुमार ने लिखा,”उन्होंने 2019 का चुनाव इसलिए जीता क्योंकि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बहुत दुख हुआ।” इसके अलावा कुछ लोग सनी देओल का सपोर्ट भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सनी देओल स्टारर ‘गदर’ साल 2001 में आई थी। अब इसका दूसरा पार्ट 22 साल बाद 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्श शर्मा समेत कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। अमरीश पुरी द्वारा निभाया गया अशरफ अली का किरदार इस बाद मनीष वाधवा निभाने वाले हैं। उनका पहला लुक भी सामने आ गया है।