Bollywood Top 10 Movies Box Office Clash Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म के शोज 6 दिन के बाद भी हाउसफुल जा रहे हैं। ये इस साल यानी कि 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। उसने ‘द केरल स्टोरी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘आदिपुरुष’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों तक को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ इन फिल्मों को ही नहीं बल्कि ये 6वें दिन की कमाई के मामले में बॉलीवुड की टॉप 10 मूवीज को पछाड़ दिया है। इसमें प्रभास की ‘बाहुबली 2’ से लेकर शाहरुख की ‘पठान’ तक शामिल है। आइए आंकड़ों से आपको समझाते हैं कि छठे दिन किस फिल्म का कितना कलेक्शन रहा था…?

बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों के छठे दिन की कलेक्शन की बात की जाए तो इसमें प्रभास की ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ टॉप लिस्ट में है। फिल्म ने 6वें दिन यानी कि बुधवार को हिंदी में 26 करोड़, ‘पठान’ ने 25.5 करोड़, ‘धूम 3’ ने 24.57 करोड़, ‘गुड न्यूज’ ने 22.50 करोड़, ‘किक’ ने 21.6 करोड़, ‘दंगल’ ने 21.01 करोड़ (हिंदी), ‘एक था टाइगर’ ने 20.64 करोड़, ‘वॉर’ ने 20.60 करोड़, ‘पीके’ ने 19.55 करोड़ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने 16.35 करोड़ (हिंदी) की कमाई रिलीज के छठे दिन की थी।

छठे दिन कितना रहा ‘गदर 2’ का कलेक्शन

वहीं, अगर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई की बात की जाए तो ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, इसने रिलीज के छठे दिन यानी कि बुधवार को 32.37 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ ही इसका भारत में टोटल कलेक्शन 261.35 करोड़ हो गया है।

इसके साथ ही दुनियाभर में भी इसका बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 6वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 338.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।