अनिल शर्मा डायरेक्टेड फिल्म ‘गदर 2’ ने भारत में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ की कमाई की है। सनी देओल की ‘गदर 2’ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन दूसरी फिल्म को पछाड़ते हुए Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन भारत में कुल 19.50 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले हफ्ते Gadar 2 ने 284.63 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और अब तक फिल्म 304.13 करोड़ कमा चुकी है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.1 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 43.08 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म को रविवार का फायदा हुआ और 20% से अधिक का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाये। इसके बाद चौथे दिन ‘गदर 2’ ने 38 करोड़ कमाये। इसके बाद फिल्म को 15 अगस्त का फायदा हुआ और ये दिन 55.4 करोड़ के साथ खत्म हुआ।
‘गदर 2’ ने छठे दिन 32.37 करोड़, सातवें दिन 23.28 करोड़ के कलेक्शन के साथ 284.63 के साथ सप्ताह का अंत किया। अगला शुक्रवार आते-आते फिल्म ने लगभग 19.5 करोड़ और कमाये, जिसके बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 304 करोड़ हो गया। महज 8 दिनों में फिल्म के लिए ये आंकड़ा छूना गर्व की बात है।
ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, गदर 2 टीम ने फिल्म की भारी सफलता के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फैंस को धन्यवाद किया।
