सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar) बॉक्स ऑफिस पर बवाल ही मचा दिया है। फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया गया था और इसके आगे अच्छी से अच्छी फिल्में भी पानी पीती नजर आई हैं। फिर चाहे वो ‘OMG 2’ हो या फिर ‘ड्रीम गर्ल-2’। इसे रिलीज किए हुए 19 दिन हो गए हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिए हैं। इसकी कमाई को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये जल्द ही एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली है। मूवी तीसरे हफ्ते भी झंडे गाड़ रही है। अब इसे रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है।
वहीं, ‘गदर 2’ के कलेक्शन के बारे में बात करें तो इसने 19वें दिन कमाल ही कर दिया है। जहां इसने तीसरे सोमवार को 4.60 करोड़ का कलक्शन किया वहीं, मंगलवार को इसकी कमाई 5 करोड़ हुई। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म का मंगलवार को सोमवार से ज्यादा कलेक्शन रहा है। 19वें दिन के कलेक्शन के बाद Sacnilk की रिपोर्ट अनुसार ‘गदर 2’ की कमाई 465.65 करोड़ के करीब हो गई है, जो कि भारत में 500 करोड़ के बेहद करीब है। सनी देओल की फिल्म ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तीसरे हफ्ते की इतनी कमाई
इसके साथ ही तीसरे सप्ताह की बात करें तो इसने शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 4.60 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मूवी रक्षाबंधन के मौके पर भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करेगी। ऐसे में देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा कब पार करती है।
22 साल पहले आई फिल्म का सीक्वल है ‘गदर 2’
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इसमें तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने कमाल किया था। अब इस जोड़ी को सालों के बाद भी दर्शकों से वही प्यार मिल रहा है। ‘गदर’ के सीक्वल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
